Jharkhand News: बेरोज़गारी पर नियोजन नीति को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, BJP विधायक बोले- हम उठाएंगे नौजवानों की आवाज़

झारखंड भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर पिछले सप्ताह झारखंड बीजेपी के विधायकों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी।

0
496
Jharkhand News
Jharkhand News: नियोजन नीति को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

Jharkhand News: भाजपा ने झारखंड विधानसभा सत्र से पहले राज्य में बेरोज़गारी पर नियोजन नीति को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान MLA अनंत ओझा ने कहा कि राज्य की जनता और नौजवानों की आवाज़ हम सदन के अंदर और बाहर लगातार उठाएंगे। नौजवान सड़कों पर आ गए हैं और उन्हें लाठी-डंडों के साथ दबाया जा रहा है। बता दें कि पिछले सप्ताह विधानसभा के मेन गेट पर विपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर बवाल किया था।

Jharkhand News: BJP विधायक ने पिछले सप्ताह भी किया था प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग विधायकों ने किया। विधानसभा गेट पर भाजपा समर्थकों ने ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ का नारा जोर-शोर से लगाया था। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को 2 साल बीत जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया है जिसके लिए झारखंड भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर पिछले सप्ताह झारखंड बीजेपी के विधायकों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा विधायकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

download 4 5
Jharkhand News: भाजपा विधायक

Jharkhand News: BJP विधायकों ने सोरेन सरकार पर लगाया था आरोप

भाजपा विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया था कि पिछले 26 महीने से प्रतिपक्ष का नेता नहीं बनाया जाने से संवैधानिक प्रक्रियाओं की हत्या हो रही है। भाजपा नेताओं ने कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष मामले को निरस्त करें या भी कोई फैसला दें। इस तरह से पूरे मामले को नहीं लटकाया जा सकता है। नेताओं का कहना था कि राज्य संकट के दौर से गुजर रहा है। राज्य में विकास की गति को हेमंत सोरेन ने रोक दिया है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here