Farooq Abdullah ने गृहमंत्री को Pakistan से बात करने की दी थी सलाह, Amit Shah बोले- मैं पाकिस्तान से नहीं कश्मीर के लोगों से बात करूंगा

0
387
Amit Shah
Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने आज कहा कि उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता Farooq Abdullah ने पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। अमित शाह ने कहा, ‘मुझ पर तंज किए गए, निंदा की गयी। आज मैं आप लोगों से साफ-साफ कहना चाहता हूं कि आखिर क्यों यहां कोई बुलेट प्रूफ सुरक्षा नहीं है। फारूक साहब ने मुझसे कहा था कि पाकिस्तान से बातचीत करो। लेकिन मैं कश्मीर के लोगों और युवाओं से बात करूंगा।’

अमित शाह ने श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांदरबल में खीर भवानी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की। गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। विदित हो कि 23 अक्टूबर से शुरू हुए केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्री के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया था। और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साथ लद्दाख को अलग करते हुए दो केंद्र शासित प्रदेशों की व्यवस्था लागू कर दी थी। धारा 370 के हटाए जाने के बाद पहली बार शाह कश्मीर पहुंचे हैं।

राज्य का दर्जा बहाल करने का दिया आश्वासन

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांतिपूर्ण और विकसित जम्मू कश्मीर के सपने को साकार करने के लिए आगे आना चाहिए। शाह ने कश्मीर की जनता से कहा कि परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा भी बहाल कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: Home Minister Amit Shah ने IIT Jammu के नये कैंपस का किया उद्धाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here