देश की राजनीति में सब जायज है। कुछ भी बोल देना जायज है, किसी का समर्थन कर देना जायज है, किसी को भी चुनावी टिकट देना जायज है और सबसे खास ये कि कुछ भी बोल कर पलटी मार लेना भी जायज है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला नोटबंदी मसले पर भी।  देश में हुई नोटबंदी की तरीफ कर चुके एक्‍टर कमल हासन ने अब अपनी इस तारीफ पर यूटर्न ले लिया है। उन्होंने अपने पिछले बयान पर माफी मांगी है। एक तमिल मैग्जीन में हासन ने लेख लिखा जिसका टाइटल था अ बिग अपोलजी। उन्होंने लिखा कि मैं अपने समर्थन के लिए माफी मांगता हूं।
आजकल राजनीति गलियारे में दिखाई देते कमल हासन देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि-  ‘अगर प्रधानमंत्री अपनी गलती मान लें, तो मैं उन्‍हें सलाम करुंगा…’। कमल हासन ने यह बात मैगजीन के ही एक कॉलम में लिखी है। उन्होंने अपने कॉलम में ये भी लिखा है कि अपनी गलती मानना और उसे सुधारना अच्छे राजनैतिज्ञ की पहचान है।

कुछ दिनों पहले खबर थीं कि कमल हासन बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। लेकिन बाद में कमल हासन ने इस बात को दरकिनार कर दिया। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमल हासन के घर मुलाकात हुई। उस वक्त आशंका जताई जा रही थी कि कमल हासन आम  आदमी पार्टी का साथ दें सकते हैं।

पिछले साल 8 नवंबर को हुए नोटबंदी पर कमल हासन ने खुले तौर पर नोटबंदी का समर्थन किया था। उन्होंने तब कहा था कि  मिस्टर मोदी को सैल्यूट है, नोटबंदी को पार्टी लाइन से उठकर सपोर्ट करना चाहिए। ये टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा कदम है। लेकिन अब उनका इरादा बदला-बदला सा लग रहा है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि ये बदलाव आरबीआई, विश्व बैंक और आईएमएफ की रिपोर्टों के वजह से आया है या किसी राजनीतिक ऊहापोह के वजह से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here