दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका ने अगले चार सालों के लिए अपना राष्ट्रपति चुन लिया है। जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस बर का चुनाव काफी खास है क्योंकि भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन गई है। अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब कोई भारतीय उपराष्ट्रपति की गद्दी पर बैठ रहा है। इसके साथ ही कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है।

बाइडेन के जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर जश्न का माहौल है। जीत के जश्न में कैलिफोर्निया की सड़कों पर अमेरिकी मूल के भारतीय भी नजर आए। इस दौरान वे बाजे और नगाड़ों से खुशी मनाते नजर आ रहे थे। शिकागो स्थित ट्रंप टावर के पास भी जो बाइडेन के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।

जीत के बाद खुशी से गदगद कमला हैरिस ने कहा, “कमला ने अपनी मां के बारे में कहा कि जब वो 19 साल की उम्र में भारत से यहां आई थीं, तो हो सकता है कि उन्होंने इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा, लेकिन उन्होंने अमेरिकी मूल्यों में गहराई से यकीन किया, जहां ऐसे मौके संभव हैं।

उप राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित कमला हैरिस ने कहा कि वे अपनी मां और उनकी पीढ़ी की महिलाओं के बारे में, अश्वेत महिलाओं, एशियन, व्हाइट, लैटिन, नैटिव अमेरिकन महिलाओं के बारे में सोच रही हैं, जो अमेरिका के इतिहास में लगातार इस पल के लिए संघर्ष करती रही है।”

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन ने जीत के बाद अमेरिका की जनता को संबोधित करते हुए कहा, हम समाज को तोडेंगे नहीं, समाज को जोडेंगे।

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कमला हैरिस और बाइडेन को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में बाइडेन के सफल कार्यकाल की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बाइडेन को टैग करते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने में उपराष्ट्रपति रहते आपका महत्वपूर्ण योगदान था।

गौरतलब है अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव खत्म होने के 4 दिन बाद राष्ट्रपति पद की घोषणा हुई है। इस बीच दोनों के बीच खूब आरोप प्रत्याआरोप चलता रहा है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में घपले का आरोप लगाया है।

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं, यह चुनाव मैंने जीता है।

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1325194709443080192

बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप 4 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बने रहे पर अब सत्ता बदल गई है। डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here