Kanhaiya Kumar ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा, ‘बड़ी चालाकी से मक्कारी को फ़क़ीरी, भोगी को योगी….’

0
496

कांग्रेस के नये-नये नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष Kanhaiya Kumar अपने उग्र तेवरों से लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। कन्हैया कुमार अपने जिस तेवर के कारण जाने-पहचाने जाते हैं, कांग्रेस में आने के बाद उसे औऱ धार दे रहे हैं।

कन्हैया कुमार बीते बिहार उप चुनाव से ज्यादा ही सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। कभी अपने बयानों से तो कभी अपने टीवी डिबेट से सत्ताधारी भाजपा को कटघरे में खड़ा करने वाले कन्हैया कुमार भाजपा की कड़ी आलोचना करने से कभी नहीं चूकते हैं।

कन्हैया कुमार धारदार शब्दों से भाजपा को निशाने पर लेते रहते हैं

कन्हैया कुमार ने अपने ताजा ट्वीट में भी सत्ताधारी भाजपा को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है, ‘इस दौर के दरबारियों ने चापलूसी की एक निराली अभिव्यक्ति प्रस्तुत की है। बड़ी चालाकी से मक्कारी को फ़क़ीरी, भोगी को योगी, शृंगार को सादगी, बर्बादी को बुलंदी, बुराई को अच्छाई, दंगाई को देशप्रेमी और गोडसे को गांधी के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया है।’

कन्हैया कुमार ने हाल में ही वाम दल को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कन्हैया कुमार ने कहा था कि मैं इस देश की सबसे पुरानी पार्टी, सबसे लोकतांत्रिक पार्टी में इसलिए शामिल होना चाहता हूं क्योंकि अब लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बड़े जहाज को नहीं बचाया गया तो छोटी-छोटी कश्तियां भी नहीं बचेंगी।

कन्हैया कुमार अक्सर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को निशाने पर लेते रहते हैं

गौरतलब है कि बीते दिनों कन्हैया कुमार ने एक टीवी कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को जमकर निशाने पर लिया। दोनों के बीच बहस राष्ट्रवाद से शुरू हुई और अंत में जाकर वीर सावरकर औऱ क्वालिफिकेशन पर ठहर गई। बहस में जहां कन्हैया कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीर चलाया तो संबित पात्रा ने राहुल गांधी का नाम लेकर कन्हैया कुमार को असहज करने की कोशिश की।

बहस के दौरान कन्हैया कुमार ने जनता को प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प बताते हुए कहा, “मोदी के सामने देश की 135 करोड़ जनता खड़ी होगी।” वहीं संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, “इनसे जब भी पूछा जाता है कि बताओ मोदी का विकल्प कौन होगा, तब यह जवाब देते हैं कि 135 करोड़ जनता होगी। इसका मतलब है कि इनके पास उत्तर ही नहीं है कि इनका विकल्प कौन होगा।”

इसे भी पढ़ें: Bihar Bypoll Election 2021: रोचक हुआ मुकबला, 22 अक्टूबर से कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक पटेल करेंगे Congress के लिए प्रचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here