भारत में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ विशेष लोगों को 24 अप्रैल को एक विशेष पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। क्रिकेट, अभिनय और गीत इन तीनों कलाओं के धुरंधरों को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुबंई में आयोजित होने वाले 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार में यह सम्मान दिया जाएगा।

इस साल यह सम्मान पाने वालों में क्रिकेट के महानायक कपिल देव, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा वैजयंतीमाला बाली शामिल हैं। इस समारोह के आयोजक मास्टर दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स हैं।

हृदयेश आर्ट्स के अविनाश प्रभावल्कर ने गुरुवार को बताया कि आमिर खान को यह विशेष पुरस्कार उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘दंगल’ के लिए दिया जाएगा। जबकि कपिल देव को भारतीय क्रिकेट में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों हस्तियों के अलावा, पुरस्कार पाने वाले अन्य लोगों में गुजरे जमाने की अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली को भी हिन्दी फिल्मों में उनके योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार दिया जाएगा 

24 अप्रैल को इस समारोह में सुनील बर्वे के ‘अमर फोटो स्टूडियो-सुबक संस्था’ को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा के लिए ‘मोहन वाघ अवार्ड’ दिया जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा, साहित्य, नाटक और संगीत आदि के क्षेत्र में भी लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here