Congress पर Kapil Sibbal का हमला, कर्यकर्ताओं ने घर के बाहर किया प्रदर्शन, आनंद शर्मा ने कहा-“Sonia Gandhi लें एक्शन”

0
326
Kapil Sibbal
Congress workers protest outside Kapil Sibal's house

कांग्रेस (Congress) देश की सबसे बड़ी पार्टी है। असमंजस की बात तो यह है कि इतनी बड़ी पार्टी का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) नहीं है। पार्टी में फैसले भी लिए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने प्रेस वार्ता के जरिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सवाल पूछा तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने लगे और खबर है कि घर पर हमला भी हुआ है।

Anand Sharma ने की निंदा

देश की सबसे बड़ी पार्टी अब अपने ही लोगों के साथ सड़क पर उतर कर दंगल कर रही है। जी-23 ग्रुप के हिस्सा और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीते दिन जिस तरह कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए, उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

कपिल सिब्बल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बरताव देख कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने इसकी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक्शन की मांग की है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि कपिल सिब्बल के घर के बाहर गुंडागर्दी और प्रदर्शन की खबरें हैरान करने वाली हैं। इस तरह की हरकत पार्टी को बदनाम कर रही है।

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का रहा है। अलग-अलग विचार आंतरिक लोकतंत्र की निशानी हैं, असहिष्णुता-हिंसा कांग्रेस के विचारों से अलग है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान कर एक्शन लेने की ज़रूरत है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील है कि वह इस मामले में एक्शन लें।

हम जी-हुजूर ग्रुप नहीं हैं

बता दें कि कांग्रेस से नाराज होकर जब पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दिया तो कांग्रेस जी-3 ग्रुप सक्रीय हो गया। 29 सितंबर को प्रेस वार्ता कर कपिल सिब्बल ने कहा था कि हम जी-हुजूर ग्रुप नहीं हैं, कम से कम हम अपनी बात रख रहे हैं और आगे भी रखते जाएंगे।

उन्होंने कहा था कि, जो लोग इनके खासमखास थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन जिन्हें वे खासमखास नहीं मानते वे आज भी इनके साथ खड़े हैं।’ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर सिब्बल ने कहा कि इस सीमावर्ती राज्य में ऐसी कोई भी स्थिति नहीं होनी चाहिए जिसका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सीमापार के दूसरे तत्व फायदा उठा सकें।

सोनिया गांधी से सावल करते हुए सिब्बल ने कहा था कि ‘मैं निजी तौर पर बात कर रहा रहा हूं और उन साथियों की तरफ बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पत्र लिखा था. हम अपने नेतत्व की ओर से अध्यक्ष का चुनाव, सीडब्ल्यूसी और केंद्रीय चुनाव समिति के चुनाव कराने से जुड़े कदम उठाए जाने का इंतजार कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें:

सियासी दावत से गायब रहे राहुल गांधी, कपिल सिब्बल के घर इकट्ठा हुए विपक्षी दल

कांग्रेस के बीच बढ़ रहा है आपसी कलह, कपिल सिब्बल बोले- सोनिया ने किया वादा, मगर संगठन चुनाव का अब भी कुछ पता नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here