Karachi Blast: कराची यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ धमाका, 4 विदेशी नागरिकों की मौत…

0
286
Karachi Blast
Karachi Blast

Karachi Blast: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के बाहर आज अचानक एक वैन में ब्लास्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस के पास खड़ी एक वैन में हुआ है। धमाके के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है।

FRQzVzvWUAIFfgH?format=jpg&name=small

Karachi Blast: विदेशी नागरिकों की हुई मौत

धमाके के समय उस वैन में 8 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है इस धमाके में पांच लोगों की जान चली गई है जिनमें चार चीनी नागरिक हैं। वहीं, तीन लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में एक विदेशी नागरिक, एक रेंजर अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल है। घटना के तुरंत बाद बचाव दल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और लोगों को दूर जाने को कहा है। मामले पर जांच काफी सख्ती से की जा रही है।

FRRFpKYaUAU8f9V?format=jpg&name=small

Karachi Blast: विदेशी भाषा के सेंटर के पास हुआ धमाका

यह धमाका स्थानीय समय के मुताबिक 1.52 पर हुआ है। कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट (जहां चीन की भाषा सिखाई जाती थी) के पास एक वैन खड़ी थी, इस वैन में अचानक धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वैन में धमाका हुआ वो चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी। मारे गए लोगों में चीनी टीचर और ड्राईवर शामिल हैं। यह सभी Institute Of Business Administration (IBS) से लौट रहे थे।

FRQ6uw3UUAAh84u?format=png&name=small

Karachi Blast: मामले की हो रही जांच

रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है कि यह धमाका मात्र एक दुर्घटना थी या कोई आतंकी साजिश। अब तक पुलिस अधिकारियों की ओर से धमाके का कारण अब तक नहीं बताया है। मामले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी भी साझा नहीं की गई है।

संबंधित खबरें:

Chris Rock’s Mom Reacts to Oscars Incident: होस्ट Chris Rock की मां ने कहा- Will Smith तुमने मेरे बच्चे को नहीं बल्कि मुझे चोट पहुंचाई हैं

Pakistan में इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद पीसीबी अध्यक्ष पर भी गिरेगी गाज, रमीज राजा को भी कुर्सी से किया जा सकता है बेदखल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here