SDM Ayush Sinha का ट्रांसफर कर दिया गया है। किसानों का सर फोड़ दो कहने वाले SDM Ayush Sinha हरियाणा के करनाल में पोस्‍टेड थें। उन्हें अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सरकार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) के रूप में तैनात किया गया है। आयुष सिन्हा (Ayush Sinha) का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों से विरोध कर रहे किसानों (Farmers) के सर फोड़ने की बात कही थी। बता दें कि करनाल में शनिवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में चारों तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर (Manohar Lal Khattar) की आलोचना हो रही थी ट्विटर पर उन्हें General Dyer भी कहा जा रहा था।

आलोचना के बाद खट्टर ने पेश की थी सफाई

Karnal में किसानों के प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2018 बैच के अधिकारी Ayush Sinha कैमरे के सामने पुलिस से कथित तौर पर किसानों के सिर फोड़ने के लिए कहते हुए नजर आए थे।

Karnal SDM Ayush Sinha की ओर से सर फोड़ने वाले बयान पर भी खट्टर को काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। इस मुद्दे पर सीएम ने 29 अगस्त को सफाई पेश की थी। सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, एसडीएम के शब्दों का चुनाव गलत था, प्रशासन इसकी जांच करेगा।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि,“ऑफिसर ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया है। प्रशासन इसकी जांच करेगा। उन्हें इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था लेकिन कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए कड़ाई की जरूरत थी।“

करनाल डीएम को भी देने पड़ी थी सफाई

इस मुद्दे पर करनाल के डीएम निशांत यादव ने भी सफाई पेश की थी। उन्होंने कहा था कि, इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। करनाल का डीएम होने के नाते मैं माफी मांगता हूं। जो एसडीएम ड्यूटी पर थे वे काफी ईमानदार हैं। तनावपूर्ण माहौल में उन्होंने कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है जो कि नहीं करना चाहिए था। लेकिन उनके इरादे गलत नहीं थे।

डीएम ने आगे कहा था कि, “वीडियो का आधा हिस्सा ही मीडिया में प्रसारित किया गया है। वो हिस्सा दिखाया ही नहीं गया जिसमें वो कहते हैं पहले प्रदर्शकारी किसानों को प्यार से रोकने की कोशिश करना। उनपर बल का प्रयोग नहीं करना है लेकिन वो नहीं मानते हैं तो कड़ाई करनी पड़ेगी।”

ये भी पढ़ें:

Farmers Protest: मनोहर लाल खट्टर ने कहा- सिंघु और टिकरी पर नहीं हैं हरियाणा के किसान, अमरिंदर ने बताया,”किसान विरोधी”

“सर फोड़ देना” मामले पर Manohar Lal Khattar का बयान-“शब्दों का चुनाव गलत था”, DM ने भी पेश की सफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here