Kawardha Violence: अमित जोगी का भूपेश बघेल पर निशाना, कहा, बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम हैं यूपी के नहीं

0
293
अमित जोगी और भुपेश बघेल
अमित जोगी और भुपेश बघेल

Kawardha Violence अब सांप्रदायिक हिंसा की जगह राजनीतिक रंग ले रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी कबीरधाम में दोनों समुदायों के बीच शांति स्थापित करने पहुंचे। कवर्धा पहुंचे अमित जोगी मुख्यमंत्री भूपेश बधेल को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है।

अमित जोगी का भूपेश बघेल पर हमला

अमित जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल जी को याद रखना चाहिए वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, उत्तरप्रदेश के नही। उनका अब तक कवर्धा न आना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। दरअसल कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें लखीमपुर ताने की इजाजत नहीं दी थी। जिसके बाद भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गये थे। उसी बात पर तंज कसते हुए अमित जोगी ने भूपेश पर निशाना साधा।

भूपेश बघेल पर बयान देने के बाद अमित जोगी ने कबीरधाम के डीएम और एसपी से मुलाकात की और उनसे कर्फ्यू हटाने का आग्रह किया साथ ही जोगी ने शान्ति स्थापित करने सभी धर्म गुरुओं से सर्वधर्म सभा भी करने का आग्रह किया।

क्या हुआ था कवर्धा में

कवर्धा में बीते 3 अक्टूबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हिंसा के मामले में अब तक कुल 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 11 लोगो की गिरफ्तारी बीते सोमवार को की गई। पुलिस ने सभी लोगों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध किया है। मामले में जाला पुलिस के द्वारा जांच जारी है और अभी और लोगों के गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस मामले में जिले के डीएम और एसपी का कहना है कि हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं और जल्द ही जन-जीवन सामान्य गति के चलने लगेगा।

मालूम हो कि बीते रविवार को धार्मिक झंडा लगाने से शुरू हुए बवाल के बाद बड़ी संख्या में दो समुदाय के लोग सड़क पर लाठियां, रॉड और डंडे लेकर निकल आए और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कई बस्तियों में बढ़ते हंगामे और हिंसा के बाद पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम भी किया।

विश्व हिंदू परिषद का जिला प्रशासन पर आरोप

उपद्रव के बाद प्रशासन ने हालात सामान्य होने तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद कवर्धा बंद का आह्वान किया गया था। विहिप का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष को ही पीटा और उसके इलाज में देरी की। साथ ही दुर्गेश देवांगन की पिटाई मामले में मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है। तनाव को देखते हुए इलाके में अब भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh : कवर्धा मुद्दे को लेकर राजनीति तेज, BJP ने भेजा प्रतिनिधिमंडल

Chhattisgarh: कवर्धा में दो समुदायों के बीच तनाव, लगा कर्फ्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here