दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर ख़राब नियत का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा, एलजी साहब ने दिल्ली में विकास की गति को धीमा कर दिया है। सदन से अनुरोध करते हुए केजरीवाल बोले, कि प्रति वर्ष बजट पेश करते समय एलजी हाउस की आउटकम रिपोर्ट भी पेश की जानी चाहिए। ताकि यह पता लगाया जा सकें कि एलजी किस तरह और क्यों फाइलें रोक रहे हैं। बता दे, केजरीवाल ने इस दौरान ये भी कहा, कि एलजी साहब हिटलर से भी ज्यादा तानाशाह है।

दिल्ली विधानसभा सदन में उपराज्यपाल कार्यालय की आउटकम रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का विकास रुकने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान केजरीवाल ने बताया, कि शहीदों के मुआवजे की फाइलें भेजी गर्इं। मगर एलजी ने वापस लौटा दीं। इसके अलावा फायर और दिल्ली पुलिस के शहीदों की तरफ भी उपराज्यपाल का कोई ध्यान नहीं है। इसी तरह अलग-अलग पॉलिसी की 300 फाइलें एलजी के पास थीं। सभी खारिज की गई हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान ये भी बताया, कि उपराज्यपाल जी घर से बीवी से लड़कर आ जाते हैं और फिर उसका काम दफ्तर के काम पर निकालते हैं। मैं हर बुधवार को मीटिंग में हाथ जोड़ कर एलजी साहब से गुजारिश करता हूं कि कृपया फाइल पढ़ लीजिए और काम शुरू कर दीजिए। लेकिन कट्टर दिल एलजी नही मानते और अपनी बीवी का गुस्सा फाइल पर निकालते हुए रद्द कर देते हैं।

केजरीवाल ने कहा, जनता हमारी सरकार पर आरोप लगाती है कि शीला दीक्षित की सरकार में सब कुछ ठीक चलता था। तो हम बता देना चाहते हैं कि शीला जी के पास पूरे अधिकार थे। जो हमारे पास नहीं हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि हमारे सभी अधिकार हमें वापस दिए जाएं। क्योंकि दिल्ली की जनता हर दिन पिस रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here