अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार किसी न किसी प्रदेशों के मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा न फहराने की धमकी दे रहा है। अब पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। इससे पहले वह पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सीएम को धमकी दे चुका है।

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी

अमेरिका और कनाडा में छिपे अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण न करें। शनिवार को एक टेलिफोनिक मैसेज के जरिए पन्नू ने जहां योगी को धमकी दी, वहीं उत्तर प्रदेश के किसानों को तीनो कृषि कानून के मुद्दे पर भड़काने की कोशिश करते हुए प्रदेश के थर्मल प्लांट बंद करने को भी उकसाया।


इससे पहले कई मुख्यमंत्रियों को दे चुका है धमकी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण न करने की धमकी देने के बाद पन्नू ने शाम मीडिया को फिर से भेजे टेलिफोनिक मैसेज में यूपी के मुख्यमंत्री को भी धमकी दी।


ऑडियो में उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के विरोध में हैं। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ उनका साथ दे रहे हैं। पन्नू ने मैसेज में कहा है कि यूपी के किसान मुख्यमंत्री को तिरंगा न फहराने दें। ऑडियो संदेश में ये भी कहा गया है कि सहारनपुर से रामपुर तक एरिया खालिस्तान बन जाने के बाद अपने कब्जे में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here