अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन रविवार को सिंगापुर पहुंचे, लेकिन इस दौरान किम जोंग की एक झलक पाना भी बेहद मुश्किल नजर आया। आखिरी  समय तक भी यह साफ नहीं हो पाया कि वह किस विमान से सिंगापुर पहुंचेंगे। सिंगापुर के लोग किम जोंग की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर रहे लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका। बता दें कि यह शिखर वार्ता 12 जून को होनी है और इस वार्ता पर दुनिया की नजरें टिकी हैं।

अपने निजी विमान से नहीं पहुंचे किम जोंग
प्योंगयांग से 3 विमान सिंगापुर पहुंचे थे। इनमें से एक सोवियत निर्मित इल्यूशिन-62 भी था जो किम का निजी विमान है। भले ही सिंगापुर इस विमान की पहुंच में था लेकिन आखिरी तक इस बात को लेकर संशय बरकरार था कि किम किस विमान में हैं और यह सच भी साबित हुआ क्योंकि किम एयर चाइना के बोइंग 747 से सिंगापुर पहुंचे थे।

किम जोंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया
रविवार को सिंगापुर पहुंचकर किम जोंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से मुलाकात की। यहां किम ने लूंग से कहा, ‘पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक समिट को देख रही है और आपके प्रयासों के लिए शुक्रिया, जिसकी वजह से हम समिट की तैयारियां पूरी कर पाए।’  लूंग ने बताया कि इस समिट की मेजबानी के लिए करीब 1 अरब रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। इसमें से आधा खर्च सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर किया गया है।

20 से ज्यादा गाड़ियों का निकला काफिला
सिंगापुर में किम सबसे पहले वहां के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिले। चांगी एयरपोर्ट से किम को गाड़ी के जरिए होटल तक ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ 20 से ज्यादा वाहनों का काफिला था, जिसमें ऐंबुलेंस भी शामिल थी। सिंगापुर के लोग सड़कों पर कतार में खड़े थे ताकि काली फिल्म लगी लीमोजीन गाड़ी की तस्वीरें खींच सकें। सेंट रीजिस होटल के बाहर पत्रकारों की भीड़ लगी थी, जहां किम को रहना है। पूरे होटल को सिक्यॉरिटी स्टाफ ने खूब सारे पौधे लगा दिए ताकि लॉबी के अंदर झांकना मुश्किल हो।

बता दें कि सिंगापुर में देश के पीएम तक के लिए गाड़ी में काली फिल्म को मंजूरी नहीं मिली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here