Kuldeep Yadav दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से हुए बाहर, अक्षर पटेल की हुई टीम में वापसी

0
263

Team India के चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज किया गया। कुलदीप यादव को भारत की टेस्ट में अक्षर पटेल की जगह शामिल किया गया था। अक्षर पटेल उस समय चोटिल थे। हालांकि अब अक्षर पटेल की वापसी हो गई है और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

Kuldeep Yadav को टीम से किया गया रिलीज

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इंडियन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है। अक्षर पटेल के फिट होने के बाद कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल ने मोहाली में ही टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया था, जो टीम के साथ बेंगलुरु में होने वाले दूसरे मैच में उड़ान भरेंगे और दूसरे मैच में सलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav with Axar Patel

कुलदीप यादव को अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था। टीम मैनेजमेंट का कुलदीप को रिलीज करने का ये भी कारण है, क्योंकि उनके अलावा अब टीम में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। अक्षर पटेल के अलावा रविंद्र भी टीम में शामिल है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ऑफ स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल है।

22 फरवरी को जब श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया था तो प्रेस रिलीज के माध्यम से बीसीसीआई ने ये बताया था कि अक्षर पटेल इस समय रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उसी दौरान दूसरे टेस्ट से पहले उनका फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा अगर वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वो दूसरे मैच में सलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

संबंधित खबरें

Team India ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया, जडेजा एक पारी में 150 रनों से ज्यादा और 5 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Rohit Sharma ने अपने टेस्ट कप्तानी के डेब्यू में किया बड़ा कारनामा, 1956 के बाद ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here