Dragon का दुस्‍साहस, LAC पर बना लिए एयरफील्‍ड, हेलीपैड, मिसाइल बेस, सैटेलाइट इमेज ने खोली China की पोल!

LAC:

0
75
China Satellite Images
China Satellite Images

LAC:दो वर्ष पूर्व भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से ही चीन गड़बड़ कर रहा है। वास्‍तवित नियंत्रण रेखा यानी से करीब अपनी भौगोलिक सीमा में चीन लगातार विस्‍तार करने में लगा हुआ है। हाल में जारी कुछ सैटेलाइट इमेज इस बात की तस्‍दीक कर रहे हैं कि चीन ने एलएसी पर अपनी सेना के लिए व्‍यापक सुविधाओं का विस्‍तार किया है।चीन ने भारत से मुकाबला करने के लिए तुलनात्‍मक क्षमता भी विकसित कर ली है।

LAC and China Images

LAC: भारत से किसी सूरत में नहीं पिछड़ना चाहता है चीन

LAC: प्राप्‍त सैटेलाइट इमेज में स्‍पष्‍ट हो रहा है कि एलएसी के करीब सैनिकों की शीघ्र तैनाती के मकसद और युद्ध के हालात में किसी भी सूरत में न पिछड़ने के मकसद से चीन ने कदम उठाया है।वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के पास हवाई क्षेत्रों, हैलीपैड, रेलवे सुविधाओं, मिसाइल बेस, सड़कों और पुलों का बड़े पैमाने पर निर्माण किया है।

LAC: भारत का किसी भी टिप्‍पणी से इंकार

China Satellite Image 3 min

LAC: जानकारी के अनुसार लद्दाख के करीब होटान, हिमाचल प्रदेश के करीब न्‍गारी गुनसा और तिब्‍बत के ल्‍हासा में चीन ने नए एयरफील्‍ड के तहत नए रनवे का निर्माण किया है।हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इस विश्‍लेषण पर कोई टिप्‍पणी करने से इंकार किया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here