ff9आजादी से अब तक देश में काफी बड़े घोटालों का इतिहास रहा हैं। राष्ट्र के नागरिकों से समक्ष सरकार की योजनाओं से ज्यादा उनके घोटाले सामने आते रहते है। अब खुद ही देख लिजिए क्या जीप खरीद घोटाला, बोफोर्स घोटाला, एयरबस घोटाला, दूरसंचार घोटाला, चारा घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला सहित अन्य घोटाले कम थे कि तेलगांना में अब तक का सबसे बड़ा जमीन घोटाला का मामला सामने आया है? जिसमें दुनिया की बड़ी कंपनियां फंसती नजर आ रही हैं। जांच पड़ताल के दौरान सरकार को सूचना मिली है कि घोटाले में तकरीबन 100 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से बोली के जरिए इन कंपनियों को बेच दी गई।

बता दें कि यह घोटाला हैदराबाद में सामने आया है जब इस पूरे घोटाले को लेकर विपक्ष ने सरकार के प्रति आक्रामक रवैया अपनाते हुए जमकर विरोध करना शुरु कर दिया। इस विरोध को बढ़ता दे सरकार ने इस पूरी जमीन की डील को रद्द कर दिया गया और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए। इस जांच की आंच अब जहां देशी कंपनियों टिशमैन स्पैयर, शपूरजी, पॉलनजी, डीएलएफ, लैंको, पूर्वांकारा और माई होम ग्रुप पर पड़ी है वही दूसरी ओर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों पर भी पड़ी हैं। इस 15000 करोड़ रुपए के घोटाले को अब तक का सबसे बड़ा घोटाले के रुप में संबोधीत किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here