योगी सरकार एक तरफ कानून व्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बाते करती है। वहीं दूसरी तरफ यूपी का क्राइम लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हो गए हैं कि जितनी बड़ी बातें अगले दिन उतनी ही बड़ी वारदात देखने को मिलती है।  केरल में हो रहे संघ कार्यकर्ताओं के हमलों पर सीएम योगी का ध्यान केरल सरकार पर क्या गया, कि अब उनके ही राज्य में एक संघ कार्यकर्ता की हत्या हो जाती है। यूपी के गाजीपुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के एक कार्यकर्ता राजेश मिश्रा को दिनदाहड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में राजेश के भाई अमितेश को भी गोली लगी है। हालांकि उसको तत्काल रूप से अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यह घटना गाजीपुर के थाना करंडा के बभनौली ग्राम की है। शनिवार की सुबह दोनों भाई अपने दुकान में बैठे थे। बाइक पर सवार हमलावरों ने दोनों भाईयों पर गोलियां चलाई, जिसमें राजेश की मौत हो गई। हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन उनके भाई का मानना है कि यह हत्या संघ के कार्यक्रम को लेकर किया गया है। राजेश के भाई के मुताबिक, एक हफ्ते पहले गांव में आरएसएस के एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने हत्या की वजह पत्रकारिता भी बताई है।

कहा जा रहा है कि, आरएसएस ब्लाक प्रमुख राजेश ने खनन माफिआयों के बारें में खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद उनसे खनन माफिया से विवाद चल रहा था।

आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की हुई हत्या पर संघ विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि, हम हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और हत्या की कारण की मांग करते हैं।

हत्या के बाद बवाल-

इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने काफी तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने कोतवाली से लेकर मिश्राबाजार के बीच दुकाने बंद करने लगे। जिससे अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। प्रशासन से नाराज लोगों ने पत्थरबाजी भी की।

the killing of rss worker in up shot dead journalist brotherलगातार हो रही आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या-

देशभर के कई राज्यों से लगातार आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आता जा रहा है। पहली वारदात केरल के तिरुअनंतपुरम के श्रीकरियम इलाके में 29 जुलाई की रात कुछ गुंडों ने आरएसएस कार्यकर्ता राजेश पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने उसका बायां हाथ काट दिया। ऐसे में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

हमले के विरोध में जनसुरक्षा यात्रा-

जैसा कि केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या और हमले के विरोध में जनसुरक्षा यात्रा चला भी चली। इस जन सुरक्षा यात्रा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- लुधियाना में आरएसएस कार्यकर्ता रविंद्र गोसाई की गोली मारकर हत्या

केरल का विवाद अभी थमा नहीं था कि लुधियाना में 17 अक्टूबर को बीजेपी नेता व आरएसएस कार्यकर्ता रविंद्र गोसाई की हत्या शहर के बस्ती जोधेवाल क्षेत्र की गगनदीप कॉलोनी में कर दी गई। वह सुबह आरएसएस की शाखा से आने के बाद कैलाशनगर रोड स्थित अपने घर के गेट पर खड़े थे कि उसी वक्त बाइक पर आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोसाई पर गोलियां बरसाई और फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here