आजादी के जश्न को 75 साल पूरे होने वाले हैं। आजाद हिंद अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज कर रहे हैं। पीएम आज गुजराज के अहमदाबाद में हैं, जहां पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। आज से लगातार 75 हफ्ते तक देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का साथ देने के लिए अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। साथ ही पीएम मोदी आज दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने पर भी कार्यक्रम का प्रारंभ करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर में करोड़ों लोगों ने आजादी की सुबह का वर्षों तक इंतजार किया। पीएम मोदी बोले कि इस महोत्सव के पांच स्तंभों पर जोर दिया गया, फ्रीडम स्ट्रगल-एक्शन-आइडिया जैसे स्तंभ शामिल हैं। पीएम मोदी बोले कि इतिहास साक्षी है किसी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है, जब वो अपने इतिहास की परंपराओं से प्रेरणा लेता है।

पीएम मोदी आजादी के अमृत महोत्सव में संगीत और नृत्य का लुत्फ ले रहे हैं। इस दौरान पीएम ने वेबसाइट लॉन्च की, साथ ही महोत्सव के बीच यानी की कार्यक्रम स्थल में एक बड़े चरखे का भी अनावरण किया गया।

इस मौके पर अहमदाबाद में आजादी के ऊपर एक छोटी सी फिल्म दिखाई गई जिसमें बताया गया की अंग्रेजों को किस तरह से भारत ने परास्त कर दिया। कम समय में भारत अपने पैरों पर सिर्फ खड़ा ही नहीं है बल्की दौड़ रहा है। समय के साथ भारत प्रगति की राह पर चलते जा रहा है।

गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में पहुंच कर पीएम मोदी ने एक संदेश लिखा है। पीएम जब भी यहां जाते हैं तो संदेश जरूर लिखते हैं। उसकी तस्वीर सामने आगई है। पीएम मोदी ने लिखा, “साबरमती आश्रम में आकर, पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है। यहां के पवित्र वातावरण यहां की स्मृतियों से जब हम एकाकार होते हैंं तो स्वाभाविक ही तप और त्याग की भावना बढ़ जाती है।”

अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज हो रहा है। आजादी के जश्न में एक्टर अनुपम खेर भी मौजूद हैं। साथ ही यहां पर आजादी के नाम पर संगीत का आयोजन किया गया है। गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज में सभी को गीत सुनाया।  “तुझ से तो ही जिंदा हूं मैं ये मेरे हिंदूस्तान”

दांडी मार्च की याद में आज के दिन पीएम मोदी साबरमती आश्रम से एक यात्रा का आगाज करेंगे। यात्रा कुल 386 किमी तक निकाली जाएगी। 12 मार्च से चलने वाली यात्रा 5 अप्रैल को समाप्त होगी। यात्रा में 80 से अधिक पदयात्री शामिल होंगे। ये सभी लोग 21 जगहों पर आराम करते हुए अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेंगे। गुजरात में अहमदाबाद के अलावा भी पोरबंदर, राजकोट, वडोदरा, बरदौली, मांडवी समेत अन्य जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। 

पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “1930 में आज ही के दिन अंग्रेजों के क्रूर नमक कानून के विरोध में गांधी जी ने साबरमती आश्रम से ऐतिहासिक दांडी नमक सत्याग्रह की शरुआत की जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी और भारतीय स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here