LJP सांसद ने Tejashwi Yadav से की मुलाकात, Chirag Paswan ने कहा, “नीतीश जी नहीं देते हैं समय”

0
582

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की। दोनों मीडिया के सामने एक साथ नजर आए। दरअसल 8 सितंबर 2020 को चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का निधन हो गया था। निधन की बरसी को लेकर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को पिता की बरसी में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।

चिराग पासवान ने मीडिया को बताया कि वो आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को भी निमंत्रण देने के लिए मुलाकात करेंगे। वहीं खबर है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सभी बड़े राष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण दिया है।

निमंत्रण की बड़ी सूची सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बात गूंज रही है कि पिता की बरसी के बहाने चिराग पासवान एक बड़ा संदेश देने की कोशिश में हैं। खासकर चाचा पशुपति पारस की बगावत के बाद चिराग को बड़े स्तर पर समर्थन की जरूरत है। पक्ष-विपक्ष को निमंत्रण इसी की एक कड़ी माना जा रहा है।

नीतीश जी से मिलना इतना सहज हो नहीं पाता है

LALU
एक साथ बिहार की दोनों विपक्षी नेता

पिता की पहली बरसी को लेकर चिराग पासवान ने बड़ी तैयारी की है। वो अपने पिता और दलित नेता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर 12 सितंबर को पटना में एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं।

इसी बहाने चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार पर हमला भी बोला है। पत्रकारों ने जब चिराग पासवान से सवाल किया कि क्या नीतीश जी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है तो उन्होंने कहा कि मैंने सीएम हाउस में समय तो लिखवाया है लेकिन उनसे मिलना इतना सहज हो नहीं पाता है। मेरे साथ समस्या यही आती है वो मुझे मुलाकात करने का समय देते नहीं। उम्मीद करता हूं कि कार्यक्रम से पहले वो मुझे मिलने का समय जरूर देंगे।

तेजस्वी यादव के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिताजी की खूबसूरती थी कि उनके संबंध सत्तापक्ष और विपक्ष सभी के साथ उतने ही अच्छे रहे। तेजस्वी भाई के परिवार से एक लंबा रिश्ता रहा है। लालू जी के साथ मेरे पिताजी (राम विलास पासवान) जी के संबंध एक साथी, सहयोगी के तौर पर पारिवारिक बेहद अच्छे संबंध रहे हैं। इस नाते अगर मेरे पिता जीवित और वह कोई आयोजन करते तो स्वभाविक था कि लालू जी के परिवार से लोग उसमें शामिल होते।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया। तेजस्वी यादव ने कि वह अपनी पार्टी और पिता की तरफ से सदानंद सिंह के प्रति शोक और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। सदानंद बाबू के साथ पुराना रिश्ता रहा है। 

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तेजस्वी यादव को जुर्माने के साथ खाली करना होगा सरकारी बंगला

तेजस्वी यादव ने कहा-योगी को बिहार का सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने नहीं दूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here