पाकिस्तान में होने वाले चुनाव इस बार कई मायनों में अलग और अहम साबित होने वाले हैं। जहां एक तरफ राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में भारत भी अहम मुद्दा बना हुआ है। अभी तक तो भारत की पॉलिसी और कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में नोक-झोंक हो रही थी वहीं अब वहां पोस्टर वार भी चरम पर पहुंच चुका है। इन दिनों पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर में बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है। पोस्टर पर माधुरी के जवानी की फोटो लगाई गई है वहीं अमिताभ बच्चन की भी जवानी की ही फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

पीटीआई के इस उम्मीदवार ने पार्टी के चुनाव चिन्ह बैट के साथ एक बच्चे की फोटो को भी पोस्टर में जगह दी है। पाकिस्तान के मुल्तान में इस पोस्टर के लगाए जाने के बाद से ही यह उम्मीदवार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीटीआई के इस उम्मीदवार का नाम सरदार अब्बास डोगर है।

पोस्टर वायरल होने के बाद ट्वीटर पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। पाकिस्तान के ही हमजा जावेद ने लिखा कि देखिए पाकिस्तान चुनाव प्रचार का सीधा-साधा नमूना। हमजा ने अपना ट्वीट अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और अभिषेक बच्चन को टैग किया है।

वहीं एक दूसरे यूजर नदीम फारूक पारचा लिखते हैं कि खैर सरदार दोगर आप पर सरदार बच्चन और सरदारनी दीक्षित कुर्बान। हम्माद जो पाकिस्तान से ही हैं वह पूछ रहे हैं कि यह लिजेंट राजनीति में कब शामिल होने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here