Madhya Pradesh News: Bhopal के एक गौशाला में मिला 100 से अधिक गायों का शव, BJP नेत्री करती थी संचालन

0
499
Madhya Pradesh News

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट एक गौशाले में 100 से अधिक गायों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। बैरसिया की एक निजी गोशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिले हैं। गौशाला का संचालन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की एक नेत्री करती हैं। प्रशासन ने गौशाला के लाइसेंस को रद्द कर दिया है।

Madhya Pradesh News: विपक्षी दलों ने बोला हमला

रविवार को मृत गायों के शव और कंकालों का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच का आदेश दे दिया। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेता अवनीश भार्गव ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त है। उन्होने आरोप लगाया कि यहां से गायों की हड्डियों का व्यापार बीजेपी नेत्री के द्वारा किया जा रहा था।

80 शव और 20 कंकाल बरामद

 Madhya Pradesh News

खबरों के अनुसार गौशाला से 80 शव और 20 कंकाल बरामद हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के अनुसार उस गौशाला में 250 से अधिक गाय रहती हैं। लोगों का कहना है कि गायों की मौत भूख, ठंड से हुई है।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here