Mahant Narendra Giri Case: कोर्ट में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, Anand Giri समेत तीनों आरोपी नैनी जेल में बंद, 25 नवंबर को होगी सुनवाई

0
470

Mahant Narendra Giri Case में शनिवार को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल नैनी जेल में बंद हैं। मामले में अब अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि समेत कुल तीन आरोपी इस समय प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

आनंद गिरि समेत तीनों आरोपी नैनी जेल में बंद हैं

जानकारी के मुताबिक आरोपी आनंद गिरि, पुजारी आद्या तिवारी और उसका बेटा संदीप तिवारी की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट अब इस मामले को 25 नवंबर को सुनेगा। तीनों आरोपी बीते 22 सितंबर से नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।

इस मामले में होने वाली सुनवाई सीजीएम हरेन्द्र नाथ के कोर्ट में होगी, जिन्होंने सीबीआई की मांग पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत को 12 नवंबर को 8 दिन के लिए बढ़ा दिया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में जांच कर रही है। सीबीआई की टीम ने बीते शुक्रवार को मुख्य आरोपी आनंद गिरि का वॉइस सैंपल भी टेस्ट करने के लिया। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।

CBI ने जांच के लिए आनंद गिरि का वॉयस सैंपल लिया था

इस मामले में सीबीआई की टीम ने बताया कि आनंद गिरि के बाद जल्द ही अन्य दो आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का भी वायस सैंपल लिया जाएगा। सीजेएम कोर्ट ने सीबीआई को मुख्य आरोपी आनंद गिरि का वॉइस सैंपल लेने की इजाजत दी थी।

गौरतलब है कि 20 सितंबर 2021 को प्रयागराज के श्री बाघम्बरी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध अवस्था में कमरे की छत से लटके पाये गये थे। काफी शोर-शराबे के बाद और मामले में यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की संलिप्तता के बाद योगी सरकार ने इस मामल में 25 सितंबर को सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी।

सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की औऱ सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके नैनी जेल में बंद तीनों आरोपियों समेत कुल पांच लोगों के वॉइस सैंपल के जांच की अनुमति मांगी थी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सीबीआई टीम ने नैनी जेल पहुंचकर आनन्द गिरी से बातचीत की और वॉयस सैंपल लिया है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई के हाथ कुछ ऑडियो क्लिप लगी है जिसमें आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के अलावा दो अन्य लोगों के भी आवाज है।

इसे भी पढ़ें: Narendra Giri Death Case: सुसाइड नोट के हस्ताक्षर का बैंक सिग्नेचर से हुआ मिलान, आनंद गिरि की कॉल डिटेल खंगाल रही है CBI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here