Maharashtra में 10 मंत्री सहित 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव, कड़े प्रतिबंध लगने के आसार

0
459
Ajit pawar

Maharashtra: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन (Omicron in India) वैरिएंट के कारण तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ गया है। शुरुआत से अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के भी अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं।

Corona
Maharashtra Corona

Maharashtra: 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना पॉजिटिव

इस बीच महाराष्ट्र से खबर आई है कि राज्य के 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव (10 Ministers Tested Positive) पाए गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया कि राज्य के 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Ajit pawar
Ajit Pawar

शनिवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं। पवार ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

Ajit Pawar
Ajit Pawar

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए केस सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में आठ मरीजों की मौत हुई है। इसमें चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं।

देश में Omicron के कुल 1,431 मामले आए सामने

बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 16,764 मामले मिले हैं। जिसमें से 7,585 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत के 23 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron फैल चुका है। देश में अब तक Omicron के कुल 1,431 मामले सामने आए हैं। जिसमें 488 मरीज ओमिक्रॉन से रिकवर हो चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here