दंगल, जॉली एलएलबी- 2 और नाम शबाना के बाद फिल्म ‘बेगम जान’ को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन और महेश भट्ट के विशेष फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी है। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान बंटवारे के चलते प्रभावित हुए एक वैश्यालय पर आधारित है।

पाकिस्तान में लगाए गए बैन पर महेश भट्ट ने एक अंग्रेजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मेरे डिस्ट्रिब्यूटर ने मुझे बताया कि पाक इस फिल्म को वहां रिलीज करने की इजाजत नहीं दे रहा है और साथ ही पाक की यह पॉलिसी है कि वह बंटवारे पर आधारित किसी भी फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी नहीं देता है। इस मसले को लेकर महेश भट्ट ने सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी से गुजारिश की है वह इस फिल्म को कम से कम एक बार देखे फिर उसके बाद इसे बैन करने का फैसला लें। उन्होंने कहा कि, मुझे सेंसर बोर्ड के किसी व्यक्ति ने कहा कि मैं सूचना, प्रसारण और राष्ट्रीय विरासत मंत्रालय से बात करूं, जो विदेशी फिल्मों के आयात की अनुमति देता है क्योंकि सेंसर बोर्ड केवल सेंसर कोड के अनुसार फिल्म देखता है।

हम आपको बता दें कि भारतीय सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म पर अपनी कैंची चलाते हुए फिल्मों में 12 कट किए हैं। इस फिल्म में विद्या बालन के गाली देने के सीन को भी काट दिया गया है। इसमें लव मेकिंग सीन और एक बस में हुए सांप्रदायिक नरसंहार वाला सीन भी शामिल है। फिल्म में विद्या एक वैश्या का किरदार निभा रही हैं। श्रीजीत ने कहा कि यह वैश्याओं की भाषा की शैली में हुआ करता था लेकिन सेंसर बोर्ड ने कुछ न सुनते हुए कई सीन्स को काटते हुए कहा कि वैश्या के किरदार के लिए कलाकार को गाली देना जरूरी नहीं है।

इस फिल्म में विद्या बालन के साथ ईला अरुण और गौहर खान भी है। फिल्म में पल्लवी शारदा, प्रियंका सेठिया, फ़्लोरा सैनी, रविजा चौहान, रिद्धिमा तिवारी, पूनम सिंह राजपूत, मिष्टी और ग्रेसी गोस्वामी का काम भी काबिले तारीफ है। वहीं अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, विवेक मुश्रान, चंकी पांडे,रजित कपूर की ने भी सराहनीय काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here