शहीद दिवस के मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। कोलकाता में ममता बनर्जी ने 15 अगस्त से बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूकने का ऐलान भी कर दिया। इस दौरान बीजेपी हटाओ-देश बचाओ के नारे भी खूब लगाए गए। शहीद दिवस के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार। ममता बनर्जी के निशाने पर रही।

ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ चुनावी जंग का एलान किया। कहा- 15 अगस्त से बीजेपी के खिलाफ। 2019 को लेकर उसकी सियासी लड़ाई की शुरुआत होगी। समर्थकों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी हटाओ का नारा दिया। इस मौके पर ममता ने कहा कि, बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका मिलेगा और पार्टी सौ सीटों के भीतर सिमट कर रह जाएगी।

ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की मेदिनीपुर में हुई रैली का भी जिक्र किया।  पीएम मोदी के भाषण के दौरान पंडाल गिरने की घटना पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि जो लोग पंडाल नहीं बना सकते हैं, वो देश को बनाना चाहते हैं।  इसी हफ्ते बंगाल के मेदिनीपुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिरने से कई लोग घायल हो गए थे। कोलकाता में शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल बीजेपी को रास्ता दिखाएगा। 1993 में विक्टोरिया हाउस के बाहर कांग्रेस के 13 युवा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया था। जिसके बाद से हर साल यहां शहीद दिवस मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here