पूर्व PM Manmohan Singh एम्स में भर्ती, BJP नेता के सवाल उठाने के बाद मिलने पहुंचे राहुल गांधी

0
1091
rahul gandhi
rahul gandhi

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) इस समय नई दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उन्हें बुधवार शाम बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को उनसे मिलने एम्स पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हाल-चाल लेने के बाद राहुल गांधी एम्स से निकल गए। इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने गए थे।

बीजेपी नेता ने किए थे सवाल

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ मनमोहन सिंह से मुलाकात की, लेकिन अभी तक कांग्रेस के कई नेताओं ने जाने की जहमत नहीं उठाई। गांधी परिवार से कोई मिलने नहीं गया। जिनके लिए डॉ सिंह ने एक वफादार के रूप में सेवा की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

पूर्व पीएम की हालत स्थिर

मालूम हो कि मनमोहन सिंह को दो दिन पहले बुखार आया था। बुखार उतरने के बाद वे कमजोरी महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया। उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के एम्स में एडमिट होने की जानकारी मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें: Savarkar के थे Bhagat Singh से खास संबंध इसलिए अंग्रेजों ने उन पर विश्‍वास नहीं किया

गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे और एम्स में कुछ दिनों तक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी।

बता दें कि मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। एम्स में 2009 में उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here