शीतकालीन सत्र के दौरान Manohar Lal Khattar ने दिए विपक्ष के सवालों के जवाब

0
472
Board Exam
Board Exam

Manohar Lal Khattar:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को विधानसभा (Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन हमारा मुख्य लक्ष्य है। आम आदमी की परेशानी को कैसे दूर किया जाए, इसको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने किसानों पर दर्ज मुकदमा वापिस लेने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक पुलिस के मुताबिक 276 केस किसानों पर दर्ज हुए हैं। इनमें से 4 केस गंभीर प्रकृति के हैं। 272 केस में से 178 केस में चार्जशीट तैयार कर ली गई है। 158 केस अभी तक अनट्रेस हैं। 8 की कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और चार केस की कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल कर दी गई है। 29 केस के रद्द करने की प्रक्रिया जारी है। किसानों को मुआवजा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी किसानों से बात चल रही है।

manohar lal khattar
Manohar Lal Khattar)

Manohar Lal Khattar ने विश्वविद्याल में नियुक्तियों के लिए समिति गठन का दिया आदेश

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विश्वविद्यालयों में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियों के संबंध में फैसला लेने के लिए एक 5 सदस्यीय समिति गठन करने को कहा है। इस समिति में राज्यपाल का प्रतिनिधि, उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, तीन यूनिवर्सिटी के वीसी शामिल होंगे। इसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। विश्वविद्यालयों में पारदर्शी और योग्यता के आधार पर ही नियुक्ति होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नंबरदारों को नहीं हटाया जाएगा। सरकार उनके मासिक वेतन को 1500 से बढ़ाकर 3 हजार कर दिया गया है। इसके साथ-साथ 7 हजार रुपये मोबाइल के लिए भी दिए गए हैं। उन्हें आयुष्मान भारत का लाभ देने की फाइल क्लियर हो गई है, जल्द केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी।

khattar
Manohar Lal Khattar

कोरोना से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के दौरान सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी । सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लाभार्थियों को 600 करोड़ रुपये से अधिक का सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जिन विधायकों को विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये की राशि नही दी गई, वह 31 मार्च तक जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की कठिनाई को देखते हुए और आने वाली पीढय़िों के भविष्य को देखते हुए माइक्रो इरिगेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। किसानों की फसल कम नहीं होनी दी जाएगी। सरकार माइक्रो इरिगेशन और फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। इस संबंध में सरकार आगे बढ़ रही है,सभी का सहयोग चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार गरीबों की आय बढ़ाने के लिए लगातार अंत्योदय मेले लगा रही है। अभी तक 250 मेले लगाए जा चुके हैं। सरकार युवाओं को आगे बढ़ाऩे के लिए व्यवस्था बना रही है। सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। यदि इन मेलों में बजट से ज्यादा युवा सब्सिडी का लाभ लेने आते हैं तो उन्हें वर्तमान बजट से दिया जाएगा,यदि शेष रह जाते हैं तो उनके लिए अगले बजट में विशेष प्रावधान किया जाएगा।

Manohar Lal Khattar बोले, हरियाणा की योजनाओं का केंद्र में होती है तारीफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जो योजनाएं लेकर आ रही हैं, केंद्र सरकार उन योजनाओं की न केवल तारीफ कर रही है बल्कि उन्हें देशभर में लागू करने का काम भी कर रही है। खुद प्रधानमंत्री हरियाणा की योजनाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों के लिए महंगाई राहत की दर को एक जुलाई, 2021 से मूल वेतन एवं पेशन का 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा नए कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित एनपीएस योजना का शेयर केंद्र सरकार की तर्ज पर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। जो कि 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा ।

विधायकों के सवालों का 1 महीने के भीतर जवाब-Manohar Lal Khattar

बता दें कि मुख्यमंत्री सदन में एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं। शन्यूकाल में विधायकों के सवालों का जवाब सरकार 1 महीने के भीतर संबंधित विधायक को लिखित में देगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले का पूरे सदन ने स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here