सोशल मीडिया की सबसे बड़ी साइट FACEBOOK से डाटा लीक होने पर Facebook CEO Mark Zuckerberg ने सार्वजनिक तौर पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। भारत की ओर से चुनाव में दखल को लेकर चेतावनी देने के बाद जुकरबर्ग ने महज कुछ ही घंटे के बाद डेटा चोरी को लेकर तीन प्लेटफार्म पर दुनिया से माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि भारत में चुनाव से पहले फेसबुक के सिक्योरिटी फीचर और मजबूत किए जाएंगे। जुकरबर्ग ने माना है कि चुनाव को प्रभावित करने में फेसबुक का गलत इस्तेमाल हो रहा है। 

मार्क जुकरबर्ग ने कई इंटरव्यू दिए। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 2018 के अमेरिकी चुनाव नहीं, बल्कि भारत, ब्राजील और दुनिया के अन्य हिस्सों में होने वाले महत्वपूर्ण चुनावों पर भी काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि फेसबुक पर चुनावों की इंटेग्रिटी बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि “यह बड़ा विश्वासघात था। मुझे खेद है। लोगों का डेटा सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमसे कई गलतियां हुई हैं। उन्हें ठीक कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को फेसबुक को चेतावनी दी थी कि चुनाव में कोई भी दखल बर्दाश्त नहीं होगा। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई में मालिक जुकरबर्ग को तलब करेंगे।

गौरतलब है कि अकेले भारत में फेसबुक के करीब 20 करोड़ यूजर्स हैं। यह इसके कुल यूजर्स के 10% है। अमेरिका के बाद भारत ही उसका सबसे बड़ा मार्केट है।वहीं तीन दिन से डिलीट फेसबुक का हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। इससे कंपनी को अपने यूजर्स कम होने का खतरा दिखने लगा था। इसके साथ ही फेसबुक डेटा के दुरुपयोग का खुलासा होने के बाद से कंपनी का मार्केट कैप साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए कम हो चुका है।

डाटा को लीक होने से रोकने के लिए उठाएंगे ये कदम

1.फेसबुक उन हजारों ऐप्स की जांच करवाएगा, जिनके पास फेसबुक से डेटा गया है। संदिग्ध दिखने पर एप का पूरा ऑडिट होगा। गड़बड़ी करने वाले बैन किए जाएंगे।
2. आगे दुरुपयोग रोकने के लिए डेवलपर्स की डेटा तक पहुंच पर कड़ी शर्तें लागू की जाएंगी। साइन इन करने पर ऐप को दिया जाने वाला डेटा भी सीमित किया जाएगा।
3. जो ऐप्से यूज की हैं, उनकी डिटेल अगले महीने से न्यूज फीड के ऊपर दिखाई जाएंगी। इन ऐप्स को दी गई डेटा परमिशन आसानी से बंद भी की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here