Jammu Kashmir मुठभेड़ में शहीद जवान सारज सिंह के घर पहुंचे, Shahjahanpur के DM और SP

0
385

Jammu Kashmir : Shahjahanpur के जिलाधिकारी और एसपी, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद जवान सारज सिंह के घर पहुंचे। अधिकारियों ने शौर्य और वीरता को नमन करते हुए शहीद के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। शहीद सारज सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार के साथ है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

Jammu and Kashmir: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत कुल 5 जवान हुए शहीद, 2 आतंकी हुए ढेर

अनंतनाग में CRPF वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here