गुरुवार की रात मुंबई के भीड़-भाड़ वाले कमला मिल कंपाउंड में आग लग गई। यह आग कंपाउंड में स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी थी जो पूरे कंपाउंड में फैल गई। अब तक इसमें 14 लोगों की जान चली गई है और 19 लोग बुरी तरह घायल हो गए है। कई घंटों की मशक्कत के बाद फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

शुरूआती जांच में रेस्टोरेंट वालों की लापरवाही को आग का वजह माना जा रहा है। इस हादसे के लिए बीएमसी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिन्होंने होटल से तमाम मानको को पूरा नहीं कराया। इस बारे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली है।  उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ बीएमसी को भी मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं इलाके के एक समाजसेवी मंगेश कलास्कर ने कहा कि यह हादसा सिर्फ लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि मिल कंपाउंड में अवैध निर्माण के खिलाफ उन्होंने नगरपालिका से कई बार शिकायकतें की थीं, लेकिन बीएमसी ने हर बार यही जवाब दिया कि यहां कोई भी अवैध निर्माण नहीं है।

घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य शख्स ने बताया कि घटना के वक्त रेस्टोरेंट में करीब 150 लोगों की भीड़ थी। हादसे के वक्त सब इधर-उधर तो भाग रहे थे, लेकिन किसी को सीढ़ियों के बारे में जानकारी नहीं थी। सभी लिफ्ट की तरफ भाग रहे थे जबकि आग के कारण लिफ्ट को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा रेस्टोरेंट में बांस और प्लास्टिक से अस्थाई निर्माण किया गया था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई।

आपको बता दें कि कमला मिल कम्पाउंड में कई कॉर्पोरेट ऑफिस, रेस्तरां, पासपोर्ट ऑफिस और कई मीडिया संस्थान भी हैं। बहरहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक पर लापरवाही का केस दर्ज किया है और अब आगे की जांच में जुट गई हैं।

इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम दलों के नेताओं ने दुख प्रकट किया है।

[vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=0-0TN2JY1RI”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here