MBBS Books In Hindi: देश में पहली बार हिन्दी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, Amit Shah ने मध्य प्रदेश में किया 3 किताबों का विमोचन

0
206
MBBS Books In Hindi
MBBS Books In Hindi

MBBS Books In Hindi: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल में उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर 3 किताबों का विमोचन किया। देश में पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज यह नई शुरुआत हो रही है। भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आने वाले दिनों में जब भी इतिहास लिखा जाएगा, यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

MBBS Books In Hindi
MBBS Books In Hindi

MBBS Books In Hindi: अमित शाह बोले- पीएम की प्रेरणा से ये संभव हुआ

जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाई नहीं की थी और अंग्रेजी का ज्ञान नहीं होने के कारण अपनी प्रतिभा को व्यक्त नहीं कर सकते थे। उन छात्रों के लिए चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकों का हिंदी संस्करण लॉन्च किया गया है। सर्वे के बहुत मेहनत के बाद पुस्तकों को रिलीज किया गया। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए पीएम मोदी ने छात्रों की मातृभाषा पर ज्यादा जोर दिया है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने देश में पहली बार हिंदी में चिकित्सा शिक्षा शुरू कर पीएम मोदी की इच्छा पूरी की है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की किताबों के देश के पहले हिंदी संस्करण का लोकार्पण किया।

बच्चों के जीवन में एक नया सवेरा- शिवराज सिंह चौहान

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अमित शाह गरीबों के बच्चों के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता था, लेकिन वे अंग्रेजी के जाल में फंस गए और कई बार परीक्षा पास नहीं कर सके और पढ़ाई छोड़ दी।

वहीं हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को गृहमंत्रियों की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के सभी गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है। बता दें कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। ममता बनर्जी के पास भी पश्चिम बंगाल राज्य के गृह मंत्रालय का प्रभार है। गृहमंत्रियों की बैठक शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here