Medical Colleges: ये हैं भारत के टॉप 5 Medical Colleges, AIIMS Delhi है पहले स्थान पर

0
489
Medical Colleges of india
Medical Colleges of india

Medical Colleges: भारत में हर साल Medical Colleges को National Institute Ranking Framework (NIRF) द्वारा रैंकिंग दी जाती है। Latest Ranking के अनुसार इस साल All India Institute Of Medical Sciences, Delhi (AIIMS, Delhi) प्रथम स्थान पर है। आज हम आपको भारत के टॉप 5 Medical Colleges के बारे में बताएंगे।

Z

Top 5 Medical Colleges

AIIMS, Delhi (All India Institute Of Medical Sciences)

AIIMS, Delhi भारत का सबसे बड़ा Medical College और Medical Research Public University है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी। यह Medical College, Ministry of Health and Family Welfare के अधीन संचालित होती है। AIIMS, Delhi पिछले कई सालों से प्रथम स्थान पर बना हुआ है। इस बार इसको 92.07 स्कोर दिया गया है।

Cn8P8AKZkJ9AQI6bUAAAAASUVORK5CYII=

PGIMER, Chandigarh (Postgraduate Institute of Medical Education and Research)

PGIMER, Chandigarh को इस बार दुसरा रैंक दिया गया है। इसकी स्‍थापना 1960 में Post Graduate Center के रूप में की गई थी। यह 82.62 स्‍कोर के साथ दूसरे नंबर पर है। इसमें सभी प्रकार की Educational Facility, Medical Research और Training Facilities दी जाती हैं।

9k=

CMC, Bengaluru (Christian Medical College)

Christian Medical College, Bengaluru को देश के टॉप कॉलेजों में हमेशा अपनी जगह बना कर रखता है। इसकी स्‍थापना 1900 में एक American Missionary ने की थी। इस कालेज को इस साल 75.33 स्‍कोर के साथ तीसरे स्‍थान प्राप्त हुआ है।

9k=

National Institute Of Mental Health And Neuro Science, Bengaluru

Bengaluru का National Institute Of Mental Health And Neuro Science एशिया के टॉप मानसिक संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1847 में की गई थी। यह संस्थान भी Ministry Of Health And Family Welfare द्वारा संचालित किया जाता है। इस संस्थान को इस साल 73.45 स्कोर से चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

2Q==

Sanjay Gandhi Post Graduate Institute Of Medical Science, Lucknow

लखनऊ में‍ स्थित Sanjay Gandhi Post Graduate Institute Of Medical Science भारत का टॉप आयुर्विज्ञान संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना 1983 में हुई थी। यह संस्‍थान भी लगातार कई सालों से देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है। इस बार इसे 72.45 स्‍कोर के साथ पांचवां स्‍थान हासिल किया है।

Azhl9yyk9aJtAAAAAElFTkSuQmCC

यह भी पढ़ें:

DRDO Recruitment: 150 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें जरूरी योग्यता

Scholarship: Abroad में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन स्कॉलरशिप का उठा सकते हैं लाभ, यहां देखें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here