Afghanistan में अब तालिबान की सरकार है। चारों तरफ आतंक और डर फैला हुआ है। सरकार बनने के महज दो दिन बाद ही तालिबान ने Press Conference कर देश को अधिक सुरक्षित बनाने की बात कही थी लेकिन वहां पर धमाके पर धमाके हो रहे हैं। 3 दिन के भीतर 3 धमाके हो चुके हैं। पहले धमाके में 100 से अधिक अफगानियों की जान चली गई थी।

अफगानिस्‍तान की राजधानी Kabul में रविवार को एक बार फिर धमाका हुआ था। लोगों का कहना है कि काबुल में एयरपोर्ट के नजदीक रिहायशी इलाके में यह धमाका हुआ था। News Agency AP ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया था कि यह राकेट से किया गया हमला था जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। 

धमाके में मरे लोगों को अभी कफन नहीं मिली थी कि इस बीच सोमवार की सुबह एक और धमाका हुआ है। सुबह- सुबह यहां पर फिर रॉकेट दागे गए हैं। करीब 6.40 पर काबुल एयरोपर्ट पर हमला किया गया था। इन रॉकेट्स को एक वाहन पर रखकर एयरपोर्ट की ओर दागा गया था।

हमले वाली जगह धुएं के गुब्बारे में बदल गई है। कई जगह पर आग लग गई है। वहीं आस पास खड़ी गाड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ है। यहां से चार मिसाइलें दागी गई थीं, इनमें से एक सीधे एक घर में जाकर लगी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए थे, वह वाहन जल चुका है। कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।

kabul 3

सोमवार सुबह हुए हमले को व्हाइट हाउस द्वारा भी कन्फर्म कर दिया गया है। अमेरिकी एनएसए और चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बारे में जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी है। अमेरिका ने दावा किया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन बिनी किसी बांधा के चल रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना को 31 अगस्त तक काबुल को छोड़ना है। ऐसे में अमेरिका ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहां पर लगातार हमला हो रहा है। 27 अगस्त को हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास फिर हुआ एक और धमाका, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

Kabul Blast: हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, 90 अफगानी नागरिकों की मौत, 13 अमेरिकी सैनिक शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here