असम और मिजोरम के साथ सीमा विवाद को लेकर झगड़ा अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। वहीं असम की पुलिस ने मिजोरम के राज्यसभा सांसद वनलालवेना से पूछताछ करने के लिए टीम को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है। मिजोरम के सांसद ने सीमा के पास रोकने और उनपर अकारण हमले करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने असम पुलिस को जान से मार देने की धमकी भी दी है। हम आपको बता दें कि दोनों राज्यों की पुलिस फोर्स के बीच हुई झड़प में असम पुलिस के छह जवान और एक नागरिक की जान चली गई थी।

असम पुलिस ने इस हिंसा के पीछे साजिश बता रही है, और कहा था कि मिजोरम सांसद का इसमें सबसे बड़ा हाथ था। इसके बाद सांसद वनलालवेना ने सार्वजनिक तौर पर असम पुलिस को जान से मारने की धमकी दी थी।

%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A4%AE %E0%A4%94%E0%A4%B0 %E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%AE %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%BE %E0%A4%AA%E0%A4%B0 %E0%A4%AC%E0%A4%A2%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE %E0%A4%97%E0%A4%AF%E0%A4%BE %E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE %E0%A4%AC%E0%A4%B2

संसद के बाहर वनलालवेना ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘200 से ज्यादा पुलिसवाले हमारे क्षेत्र में घुसे और उन्होंने हमारे पुलिसकर्मियों को उनकी पोस्ट्स से पीछे धक्का देने लगे। हमारे गोली चलाने से पहले उन्होंने फायरिंग के आदेश दे दिए थे, वे खुशनसीब थे कि हमने उन सबको मारा नहीं। अगर वे वापस आए तो हम उन सबको जान से मार डालेंगे।’

असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जीपी सिंह ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट करके बताया कि उनकी टीम राज्यसभा सांसद के वनलालवेना के मीडिया को दिए बयान और उनके घटना के पीछे की साजिश से संबंधित कार्रवाई की योजना तैयार कर रही है। इस साजिश में उनकी सक्रिय भूमिका का आसा है। कछार जिले के इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट में सोमवार सुबह को शुरू हुई हिंसा में 45 लोग घायल हो गए। हिंसा के बाद दोनों राज्यों ने एक दूसर पर आरोप लगाए। अशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को असम और मिजोरम दोनों के वरिष्ठ अधिकारियों से दो घंटे से अधिक समय तक बात की और अर्धसैनिक बलों की पोस्टिंग बढ़ाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:

चोरी के ऑटो से हुई धनबाद के जज उत्तम आनंद की ह्त्या, सीसीटीवी से खुली पोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here