Mohammed Shami : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को दिया अर्जुन अवॉर्ड, CWC 2023 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट, जानें आंकड़े…

0
59

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज यानी मंगलवार (9 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है। खेल मंत्रालय ने दिसंबर 2023 में ही मोहम्मद शमी सहित 26 अलग-अलग खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रपति के हाथों शमी को मिला अर्जुन अवॉर्ड 

साल 2023 मोहम्मद शमी के लिए बेहतरीन साबित हुआ। खासकर क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में शमी का जलवा खूब नजर आया। भले ही भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीत ना सका, लेकिन शमी हार कर जीतने वाले बाजीगर बनकर उभरे।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए शमी ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट का हॉल अपने नाम किया। यही नहीं, इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी शमी ही रहे। वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा था, उस मैच में शमी ने 7 विकेट लिए। साल 2023 में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत शमी को आज अर्जुन अवॉर्ड नसीब हुआ है।

शमी के वनडे करियर के आंकड़े  

साल 2013 में डेब्यू से अब तक शमी ने भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में डेब्यू करने के बाद से अब तक शमी ने कुल मिलाकर 101 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.55 की इकॉनमी और 23.68 की औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं। एक वनडे मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा शमी ने अब तक 5 बार किया है।  

टेस्ट में भी रहा शमी का दबदबा

मोहम्मद शमी भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वनडे के साथ-साथ टेस्ट में भी शमी का काबिलेतारीफ सफर रहा है, उन्होंने भारत के लिए 64 अंतर्राष्ट्रीय  टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें शमी ने अबतक, 3.30 की इकॉनमी और करीब 27 की औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अन्तराष्ट्रीय  टी20 मैचों की बात करें तो शमी ने 23 T20I मुकाबलों में 8.94 इकॉनमी और 29.62 की औसत से 24 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल शमी को चोट के चलते भारतीय स्क्वाड से रेस्ट दिया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वे बिल्कुल फिट हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here