प्रशासन अनजान है और बंदर पहलवान है। इसलिए बिना टिकट के पूरी व्यवस्था को चकमा देते हुए बंदरों ने मेट्रो यात्रा की। हालांकि इन बंदरों ने किसी यात्री को ज्यादा परेशान नहीं किया लेकिन फिर भी यात्री काफी डरे-सहमे नजर आए। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक बंदर ट्रेन में घुस गया और उछल-कूद करने लगा। मेट्रो ट्रेन के अंदर बंदर को देखकर कुछ समय के लिए यात्री काफी घबरा गए। यह बंदर अकेला नहीं था बल्कि इसके तीन साथी भी इसके साथ थे। बंदरों के डर से कुछ यात्री उतर गए, तो कुछ एकदम चुपचाप बैठे रहे। 6 मिनट बाद ट्रेन जब ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन पर रुकी, तो यात्रियों ने शोर मचाया। इस बीच बंदर ट्रेन का दरवाजा खुलते ही उतर गए।

इस घटना के बाद लोग काफी हैरान है तो वहीं प्रशासन काफी परेशान है। उनको समझ में नहीं आ रहा कि ये बंदर मेट्रो तक कैसे पहुंच गए। खास बात ये है कि पहली दफा इस बारे में जब डीएमआरसी से बात की गई तो डीएमआरसी अधिकारियों ने घटना के बारे में पता होने से इंकार कर दिया। दिल्ली मेट्रो में बंदर के घुसने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित एक भूमिगत स्टेशन पर सोमवार को एक बंदर घुस गया जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गये।

इस मामले में लोगों का कहना है कि बंदर मजेंटा लाईन के बाहरी मेट्रो स्टेशन पर ही उतर गया। अगर बंदर ट्रेन में हौजखास पहुंचता और मेट्रो के अंडरग्राउंड मेट्रो में उतरता तो यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here