मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत, CM नीतीश ने मुआवजा देने के लिए रखी ये शर्त…

यह हादसा नहीं, दलितों-गरीबों की हत्या का मामला है।- सुशील कुमार मोदी

0
109
Motihari Hooch Tragedy
Motihari Hooch Tragedy

Motihari Hooch Tragedy:बिहार देश ने उन राज्यों में शुमार है जहां शराबबंदी है यानी यहां शराब पीना, बेचना, रखना या इसकी किसी भी तरह से इस्तेमाल करना अपराध है। लेकिन इस शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले साल सारण में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर से ऐसी ही घटना बिहार के चंपारण के मोतिहारी में हुई है। यहां बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी लेकिन अब वह संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस घटना वाले दिन पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

वहीं, मोतिहारी में हुई इस घटना को लेकर बिहार सरकार और विपक्ष में बयानबाजी जारी है। हालांकि, नीतीश कुमार मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है लेकिन उसके लिए शर्त भी रखी है।

Motihari Hooch Tragedy
Motihari Hooch Tragedy

Motihari Hooch Tragedy:मृतकों के परिवार वालों को दिए जाएंगे 4 लाख रुपये

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से हुई 20 लोगों की मौत को दुखद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सीएम नीतीश ने कहा,”यह दुखद घटना है। हम मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये देंगे, लेकिन उन्हें लिखित में देना होगा कि वे राज्य में शराबबंदी के पक्ष में हैं और वे शराब पीने के खिलाफ हैं।”

उन्होंने आगे कहा,”2016 के बाद जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजन अगर सरकार को अर्जी देते हैं तो हम उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये मुआवजा देंगे।” आपको बता दें कि इससे पहले इस घटना पर सीएम नीतीश ने कहा था कि वे इस मामले की जांच कराएंगे।

नीतीश सरकार की कोई सहानुभूति नहीं- सुशील कुमार मोदी

बिहार में इस प्रकार की घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “वर्ष 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से संदिग्ध स्थिति में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। यह हादसा नहीं, दलितों-गरीबों की हत्या का मामला है। इसकी जिम्मेदारी लेकर राज्य सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।” उन्होंने कहा,”जहरीली शराब से मरने वालों और उनके आश्रितों के प्रति नीतीश सरकार की कोई सहानुभूति नहीं है।” सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा, “पूर्वी चंपारण में संदिग्ध स्थिति में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके आश्रितों को भी उत्पाद कानून के अनुसार 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए।”

Motihari Hooch Tragedy : सुशील कुमार मोदी
Motihari Hooch Tragedy : सुशील कुमार मोदी

मोतिहारी के लक्ष्मीपुर पहाड़पुर, हरसिद्धि क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मोतिहारी के लक्ष्मीपुर पहाड़पुर, हरसिद्धि क्षेत्र की है। बताया गया कि यहां जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 20 हो गई है।वहीं, चंपारण रेंज के मोतिहारी में हुई इस घटना के बारे में डीआईजी जयंत कांत ने भी जानकारी दी थी। उन्होंने घटना वाले दिन कहा था, “6 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” डीआईजी ने आगे बताया था कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः

Karnataka Election 2023: पूर्व CM जगदीश शेट्टार भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, बोले-BJP ने मुझे …

अतीक-अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक, बाल सुधार गृह से अंतिम संस्कार में पहुंचे माफिया के दोनों बेटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here