ED ने गैंगस्टर Mukhtar Ansari की करोड़ों की प्रॉपर्टी की जब्त, बेटे अब्‍बास ने भी किया सरेंडर

0
252
Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari: यूपी के बांदा जेल (Banda Jail) में बंद पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने 1.48 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। ईडी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्तार अंसारी की 7 अचल संपत्तियां उनके और उनके परिवार के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत जब्त की गई हैं। पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से जब्त की गई संपत्तियों की कीमत 1.48 करोड़ रुपये (रजिस्ट्री मूल्य) दिखाया गया है, जबकि रजिस्ट्री के समय उनका सर्किल रेट 3.42 करोड़ रुपये था।

बता दें कि अगस्त में अंसारी के बड़े भाई एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कुछ जगहों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद अब अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गई है।

Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari

हेट स्पीच मामले में फरार Mukhtar Ansari के बेटे अब्‍बास अंसारी ने कोर्ट में किया आत्‍मसमर्पण

वहीं बता दें कि आज ही यूपी के मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक अब्‍बास अंसारी (Abbas Ansari) ने जिला न्‍यायालय में स्थित एमपी एमएलए की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने आत्‍मसमर्पण कर दिया है। तीन महीने से वह फरार चल रहे थे। वह एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश श्वेता चौधरी के समक्ष पेश हुए। लंबे समय से पुलिस को अब्बास अंसारी की तलाश थी। अब्बास अंसारी के साथ ही मंसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। अब्बास अंसारी के सरेंडर के दौरान कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी देखने को मिली। अंसारी पर आचार संहिता के दौरान हेट स्‍पीच का मामला दर्ज किया गया था।

संंबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here