उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को गुंडा मुक्त प्रदेश बनाने में जुटी है। इसी के तहत प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 50 हजार रुपये का इनाम बदमाश वकील पाण्डेय ढेर हो गया है। और अमज़द उर्फ पिंटू को भी पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया है। ये दोनों मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे।

दरअसल पुलिस को सुत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि, दोनों ही रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। इन्हें किसी ने सुपारी दी थी। प्रयागराज में भी किसी प्रभावशाली व्यक्ति की हत्या की साजिश थी। जिसके बाद पुलिस से अरैल इलाके के कछार में हुई मुठभेड़ इन्हें ढेर कर दिया है।

Mukhtar

मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर अमन सिंह इन दिनों रांची के होटवार जेल में बंद है। उसके कहने पर वकील पाण्डेय और अमजद अपने साथियों के साथ मिलकर होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की साजिश रच रहे थे।

पिछले साल ही भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने वकील पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बताया था। एसटीएफ का कहना है कि वकील पाण्डेय और उसका साथी अमजद दोनों भदोही के रहने वाले है। एनकाउंटर के बाद पुलिस को मौके से 30 और 9 एमएम की पिस्टल व जिन्दा कारतूस व खोखा के साथ एक मोटरसाइकिल मिला है।

दोनों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर 2013 में मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के इशारे पर वाराणसी के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या की थी। पिछले साल ही माफिया दिलीप मिश्रा के कॉलेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग के शार्प शूटर नीरज सिंह ने कुछ सपा नेताओं की हत्या की साजिश रचने का खुलासा किया था, जिसमें ये दोनों भी शामिल थे।

पिछले महीने इनका एक साथी अयोध्या में पकड़ा गया था, जिस कारण यह घटना रूक गई थी। पुलिस का दावा है कि दोनों बदमाश प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त या राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here