BJP ने Bhawanipur से ममता के खिलाफ Priyanka Tibrewal को उतारा, 30 को होगा उप चुनाव

0
542
Priyanka Tibrewal

West Bengal के भवानीपुर (Bhawanipur) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के खिलाफ Priyanka Tibrewal को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उप चुनाव होना है और मुख्यमंत्री पद पर रहने के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को यह चुनाव जीतना होगा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने समसेरगंज (Samserganj) से मिलन घोष (Milan Ghosh) और जंगीपुर (Jangipur) से सुजीत दास (Sujit Das) को उतारा है।

कौन है प्रियंका टिबरेवाल ?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली प्रियंका टिबरेवाल पेशे से वकील है। प्रियंका 2014 में बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के कहने पर बीजेपी में शामिल हुईं थीं। इसके बाद 2016 में वो नंदीग्राम (Nandigram) से सुवेंंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) से चुनाव हार गई थी। 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्‍हें पश्चिम बंगाल भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया। वह कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनाव के बाद की हिंसा के मामलों में याचिका करने वाली याचिकाकर्ताओं में से एक है।

नंदीग्राम से सुभेंदु अधिकारी से मामता ने मात खाई थी

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा की विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा की थी। भवानीपुर विधानसभा सहित पश्चिम बंगाल में 2 सीटों और ओडिशा में एक सीट पर विधानसभा चुनाव होना है। साथ ही कोलकाता की इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। Mamata Banerjee हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भाजपा के सुवेंंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) से हार गयी थीं। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी। ममता बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य की विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी।

30 सितंबर को होगा चुनाव

यह उपचुनाव मुर्शिदाबाद जिले की शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर चुनाव के साथ 30 सितंबर को होगा। इन दोनों सीटों पर हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं हो सका था। तीनों सीटों के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को होगी। आपको बता दें कि जंगीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) हैं, वहीं शमसेरगंज से पार्टी ने अमीरूल इस्लाम को उतारा है। वरिष्ठ पार्टी नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया है ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो जाए।

Mamata Banerjee ने 2011 से दो बार जीता भवानीपुर चुनाव

चट्टोपाध्याय ने इस सीट पर भाजपा (BJP) के उम्मीदवार और अभिनेता रुद्रनील घोष (Rudranil Ghosh) को करीब 28,000 वोटों से हराया था। Mamata Banerjee 2011 से दो बार भवानीपुर सीट पर चुनाव जीत चुकी हैं। वह इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट छोड़कर नंदीग्राम लड़ने चली गयी थीं लेकिन अपने पूर्व सहयोगी सुवेंंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) से हार गयीं, जो अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।

ये भी पढ़ें :

West Bengal: Supreme Court ने DGP की नियुक्ति वाली याचिका को किया खारिज

ममता बनर्जी के हाथ में दिखे करीना के बेटे जेह ? यह है सच्चाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here