किसान कर रहे हैं गाजीपुर बॉर्डर से घर वापसी, Naresh Tikait आज मना रहे हैं 58 वां जन्मदिन

0
349
Rakesh Tikait, Ghazipur Border, Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union
15 दिसंबर को गाजीपुर बॉर्डर से किसानों का अंतिम जत्था वापस जा रहा है

Naresh Tikait आज 15 दिसंबर को अपना 58 वां जन्मदिन (Naresh Tikait Birthday) मना रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पिता की मौत के बाद से लगातार किसानों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (BKU) की तरफ से ट्वीट किया गया है कि किसानों उन्नयन-उत्कर्ष हेतु पूर्ण समर्पित-संकल्पित राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी को किसान परिवार की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके कुशल नेतृत्व में किसान हितों की लड़ाई सदैव प्रगतिपथ पर अग्रसर रहे।

Ghazipur Border से किसान बुधवार को समेट लेंगे बोरिया-बिस्तर

तीन विवादित कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद आज बुधवार को आंदोलनकारी किसान दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह खाली कर देंगे। किसानों का आखिरी जत्था भी आज दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौट जाएगा। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत भी आज 383 दिन बाद वापस अपने घर लौट जाएंगे। पूरे किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश भर में जाकर लोगों को किसानों के पक्ष में एकजुट किया था।

किसानों का आज का कार्यक्रम

  • 15 दिसंबर को ग़ाज़ीपुर बॉर्डर छोड़ेंगे किसान
  • फतेह मार्च का राकेश टिकैत ने पोस्टर जारी किया
  • फतेह मार्च निकलने का आह्वाहन किया
  • गाजीपुर बॉर्डर से सिसौली तक निकलेगी यात्रा
  • बुधवार 9 बजे गाजीपुर बॉर्डर छोड़ने की होगी शुरुआत

यह भी पढ़ें:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here