दोपहर की तेज धूप और चुभती गर्मी के बाद अब आंधी और तूफान की बारी है। मतलब, प्रकृति अपना विराट रूप कभी भी दिखा सकती है। जी हां, मौसम विभाग से कुछ दिन पहले मिली सूचना अब सही साबित होने जा रही है। दरअसल, आंधी तूफान ने उत्तर भारत को हिला कर रख दिया है। कल रात करीब 11.20 बजे 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान दिल्ली-एनसीआर से गुजरा। कल रात दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी आई, कई जगह बिजली गुल हो गई, पेड़ भी गिरे, हल्की बूंदाबांदी भी हुई। ये हाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का ही नहीं था बल्कि दूसरे राज्यों का भी हाल ऐसा ही था। यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे सभी इलाकों सहित गोंडा, बस्ती एंव गोरखपुर जोन को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया गया है। तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं राजस्थान में मौसम विभाग ने आज शाम तक के लिए तूफान का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के करीब 20 जिलों में अलर्ट जारी किए गया है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात भर में कई राज्यों के जिले चपेट में आ सकते हैं। तूफान की वजह से स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग प्रदेशों में कई जगह स्कूल बंद करने का  निर्देश जारी कर  दिया है। राजस्थान की बात करें तो पिछली बार तूफान में 41 लोगों की मौत हुई थी। उसे देखते हुए सरकार ने इस बार काफी एहतियात बरती है। सरकार ने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सभी को मौके पर ही रहने को कहा है।

मौसम विभाग ने आज ही उत्तरी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की थी। विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की चेतावनी जारी की गयी। इसका असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तऱफ भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा रोकी गई।  सोनप्रयाग से आगे श्रद्धालुओं को रोक लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here