कोरोना महमारी में यह रेस्तरां बेहद चर्चा में बना रहा। दिल्ली का यह मशहूर खान चाचा और टाउन हॉल रेस्तरां का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है। यह होटल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस के लाइसेंस विभाग ने खान चाचा और टाउनहॉल रेस्टोरेंट के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया। दरअसल इन दोनों रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने का आरोप लगा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इन दोनों ही रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पाए थे।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में फंसे नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने मई के महीने में गिरफ्तार किया था। दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां से राहत नहीं मिली थी। बाद में साकेत कोर्ट से उन्हें राहत मिला।

%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A8 %E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%9A%E0%A4%BE %E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2 %E0%A4%95%E0%A4%BE %E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%9C %E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86 %E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6 1

जाने क्या है पूरा मामला?

हम आपको बता दें, बीते महीने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में छापा मारा था। यहां से सैकड़ों की तादाद में कंसंट्रेटर्स मिला था। इसी के साथ खान चाचा रेस्टोरेंट, लोधी कॉलोनी स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में भी छापा मारा गया। इस रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है।

यहां से बड़ी तादाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पाया गया था। नवनीत कालरा को इस सबका मास्टरमाइंड बताया गया । पुलिस के अनुसार, लंदन में बैठे मैट्रिक्स सेल्युलर कंपनी के मालिक गगन दुग्गल ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने का प्लान किया और उसके बाद नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट में रखकर इन कंसंट्रेटर्स को बेचा जाता था। गगन दुग्गल की कंपनी का भारत में सीईओ गौरव खन्ना है जो इस खेल में वो भी शामिल है।

मगर गौरव खन्ना को जमानत मिल गई थी लेकिन नवनीत कालरा अभी भी फरार चल रहा था। उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की, लेकिन राहत नहीं मिली. इस बीच रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वालों के साथ कांग्रेस की मिलीभगत का आरोप लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के साथ है। इतना ही नहीं, उन्होंने नवनीत कालरा के संबंध कांग्रेस से होने के भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:

मुंशी प्रेमचंद्र जयंती: बनारस छोड़ गोरखपुर गए थे, और वहां लिखी थी यह दो प्रमुख कहानियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here