पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई है। मेघालय में एनपीपी नेता कॉनराड संगमा के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी की गठबंधन सरकार ने शपथ ली।

एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो ने नगालैंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। राज्य के गवर्नर पीबी आचार्य ने नेफ्यू को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने।

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे। नेफ्यू के साथ 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। ये शपथ ग्रहण समारोह कोहिमा लोकल ग्राउंड में हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है कि नगालैंड में किसी सरकार ने खुले मैदान में शपथ ली हो।

ये भी पढ़ें: मेघालय में बनी एनडीए की सरकार, कोनराड संगमा बनें मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का स्थल इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि एक दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नागालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी।

वहीं शपथ ग्रहण समारोह से महज एक दिन पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि वह एनडीपीपी–बीजेपी गठबंधन से समर्थन वापस ले रही है। हालांकि इसका सरकार के गठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 60 सदस्यीय सदन में एनडीपीपी–बीजेपी के मिलकर 30 विधायक हैं और उन्हें दो अन्य का भी समर्थन हासिल है, एनपीपी के दो विधायक हैं।

ये भी पढ़ें: विपल्व कुमार 9 मार्च को लेंगे त्रिपुरा सीएम पद की शपथ, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

तीन बार बन चुके हैं सीएम

रियो इससे पहले भी तीन बार नगालैंड को मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह पहली बार साल 2003 से 2008 तक सीएम रहे थे। दूसरी बार 2008-13 तक और तीसरी बार 2013-14 तक वह नगालैंड के मुख्यमंत्री रहे। बता दें कि एनडीपीपी-बीजेपी के गठबंधन ने 60 में से 30 सीटों में जीत हासिल की थी। एनडीपीपी ने जहां 18 सीटें जीती थीं तो वहीं बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here