गुजरात में बीजेपी सरकार में सब कुछ सही नजर नहीं आ रहा है। मंत्रिमंडल बंटवारे में वांछित विभाग ना मिलने से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज बताए जा रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक वह इस्तीफा दे सकते हैं। उधर यह खबर मिलने से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की बाछें खिल गई है और उन्होंने नितिन पटेल को 10 विधायकों के साथ कांग्रेस में आने का निमंत्रण दे दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन पटेल अपने पोर्टफोलियो में गृह, वित्त, शहरी विकास और राजस्व मंत्रालय चाहते थे लेकिन इनमें से उन्हें कुछ भी नहीं मिला। गौरतलब है कि पटेल को सड़क एवं भवन, स्वास्थय एवं परिवा कल्याण, नर्मदा, कल्पसार, चिकित्सा और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन पटेल इन विभागों से खुश नहीं है और इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रूपाणी और उपमुख्यमंत्री पटेल के बीच विवाद को सुलझाने के लिए भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी को लगाया है लेकिन वह भी अभी तक दोनों के बीच कोई समझौता नहीं करा पाए हैं। इसे सुलझाने के लिए गुजरात बीजेपी के ये तीनों बड़े नेता बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास पर भी मिले थे लेकिन तब भी कोई समाधान नहीं हो पाया था।

उधर वडोदरा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने भी वडोदरा जिले से एक भी विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर पार्टी नेतृत्व से अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी है।

हार्दिक का न्यौता

गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच अनबन की खबरों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को अपने साथ शामिल होने का न्यौता दिया है। हार्दिक ने कहा है कि अगर बीजेपी में नितिन पटेल का सम्मान नहीं हो रहा है, तो वे कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। अगर वे 10 विधायकों के साथ आते हैं, तो हम उन्हें कांग्रेस में उपयुक्त पद देने की भी बात करेंगे। हार्दिक ने ये बातें बोटाड में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की बैठक से पहले कही। अब देखना ये होगा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व इस दिशा में आगे क्या करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here