Ramadan के चलते Nizamuddin Markaz खोलने की मिली अनुमति, मस्जिद में इन शर्तों का करना होगा पालन

बता दें कि, कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के चलते 'दिल्ली का मरकज निजामुद्दीन मस्जिद' मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था।

0
1539
Nizamuddin Markaz
Nizamuddin Markaz

Nizamuddin Markaz: दिल्ली का मरकज निजामुद्दीन मस्जिद (Markaz Nizamuddin mosque) एक बार फिर से खुलने के लिए तैयार है। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को रमजान के लिए निजामुद्दीन मरकज स्थित मस्जिद को फिर से खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही मस्जिद प्रशासन को यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि, मस्जिद के प्रवेश और निकास के साथ-साथ सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और फुटेज का रिकॉर्ड रखने का भी निर्देश दिया गया है।

Nizamuddin Markaz
Nizamuddin Markaz

Nizamuddin Markaz: इन शर्तों पर खोला जा रहा है मरकज

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express- Media company) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मस्जिद प्रशासन को विदेशी श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए शर्तों को देखते हुए एक नोटिस बोर्ड लगाने का भी आदेश दिया है। पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि, मस्जिद के प्रत्येक मंजिल की सीढ़ी पर सीसीटीवी कैमरों को फिर से लगाया जाए। साथ ही मस्जिद के प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Nizamuddin Markaz
Nizamuddin Markaz

क्यों बंद किया गया था मरकज?

दरअसल कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के चलते मार्च 2020 में मरकज निजामुद्दीन मस्जिद बंद कर दिया गया था। जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने शब-ए-बारात के दौरान 16 अक्टूबर को निजामुद्दीन मरकज मस्जिद को खोलने का निर्देश जारी किया था।

Nizamuddin Markaz
Nizamuddin Markaz

कोर्ट ने मस्जिद की चारों मंजिलों को कई शर्तों के साथ खोलने के लिए अनुमति दी थी। तब मस्जिद केवल दो दिनों के लिए खोलने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद मरकज को खोलने के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अपील की थी। वहीं 31 मार्च को हुई सुनवाई में मस्जिद को फिर से खोलने की अनुमति मिल गई है।

संबंधित खबरें:

,permission-to-open-nizamuddin-markaz-for-ramzan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here