छात्रों के आंदोलन का असर! NTPC CBT-1 परिणाम को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नोटिस

0
584
Indian Railway
Indian Railway: यूपी के यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा, अब लखनऊ और दिल्ली के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

Railway NTPC CBT-1 का रिजल्ट आने के बाद से ही रेलवे के सभी अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है। मार्च 2019 में लगभग 35 हजार पदों पर रेलवे NTPC की वैकेंसी आयी थी। लेकिन उसके बाद परीक्षा की तारीख का छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा। प्रोटेस्ट के बाद सितंबर, 2020 में NTPC CBT-1 Exam की तारीख घोषित हुई। लेकिन उसके बाद रिजल्ट के लिए भी उम्मीदवारों की तरफ से लगातार आवाज उठायी गयी। एक दिसंबर 2021 को रेलवे ने 15 जनवरी, 2022 को रिजल्ट घोषित करने की घोषणा की। रिजल्ट आने के बाद भी यह डिजिटल प्रोटेस्ट जारी है। दरअसल, 15 जनवरी को परीणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों का कहना है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है।

रेलवे ने जारी किया नया नोटिस

Capture 9

इन सब पक्षों को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में रेल मंत्रालय ने NTPC CBT-1 परिणाम में जारी पदों की संख्या और उन पर चयनित अभ्यर्थियों की संख्या को जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि, “हम ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को 10+2 वाले पदों पर आवेदन करने से रोक नहीं सकते हैं। हमने प्रत्येक लेवल के पदों के अनुसार 20 अभ्यर्थियों को सीबीटी-2 के लिए पास किया है।”

NTPC CBT-1 Result जारी होने बाद से लगातार अभ्यर्थियों में नाराजगी

Station Development Charge

Railway ने 14 जनवरी को RRB NTPC CBT-1 का रिजल्ट जारी किया था जिसके बाद से ही सभी अभ्यर्थी रिजल्ट को दोबारा जारी करने की मांग कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से यह अभ्यर्थी डिजिटल आंदोलन भी चल रहे हैं। अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया है कि कुछ छात्रों को एक से अधिक पदों के लिए योग्य घोषित किया गया है तो इसके अनुसार यदि वो उम्मीदवारों अपनी पसंद का पद चुन लेता है तो कई पद खाली रहेंगे और अन्य छात्रों के हाथ से भी निकल जाएगा।

Indian Railways

कई उम्मीदवारों ने RRB NTPC का संशोधित परिणाम जारी करने की भी मांग की है। इन अभ्यर्थियों का मांग है कि सभी पदों के लिए अलग-अलग नहीं बल्कि एक कट-ऑफ जारी किया जाए। जिससे कि असल में 20 गुना छात्रों को सीबीटी-2 में शामिल होने का मौका मिल सके और फिर सीबीटी-2 के आधार पर अलग-अलग पदानुसार कट-ऑफ जारी किये जाएं।

Notice Of Railway Recruitment Board

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC Result Scam को लेकर Twitter पर अभ्यर्थियों का नया Hashtag, छात्र कर रहे हैं इंसाफ की मांग

RRB NTPC Scam: Twitter पर Trend हुआ RRB_NTPC_Scam, जानें क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here