समंदर किनारे मस्ती कर रहा था परिवार, अचानक आई लहर और फिर…, देखें VIDEO

मूल रूप से सांगली के जात के रहने वाले शशिकांत महामाने पिछले कई सालों से दुबई की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। वह दुबई में अपनी पत्नी सारिका, बेटे श्रेयस, बेटी श्रुति और एक अन्य बेटी के साथ रह रहे थे।

0
504
Oman Beach Accident News
Oman Beach Accident News: कहा जाता है आग,हवा और पानी के साथ कभी भी नहीं खेलना चाहिए। क्योंकि जंगल में लगी छोटी सी चिंगारी बड़ी आग का रूप ले सकती है।

Oman Beach Accident News: कहा जाता है आग,हवा और पानी के साथ कभी भी नहीं खेलना चाहिए। क्योंकि जंगल में लगी छोटी सी चिंगारी बड़ी आग का रूप ले सकती है। वहीं अगर पानी अपने ऊफान पर आ जाए तो अच्छे -अच्छे पर्वतों को बहा ले जाता है। दरअसल महाराष्ट्र के सांगली जिले के जात के रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य ओमान के समंदर में बह गए।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शशिकांत महामाने, उनकी नौ साल की बेटी श्रुति और छह साल का बेटा श्रेयस बह गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में दिख रहा है कि कुछ लोग समंदर के किनारे खड़े होकर मौज-मस्ती कर रहे हैं। लेकिन तभी समंदर का पानी काफी तेज गति से आता है और सांगली जिले के एक ही परिवार के 3 सदस्यों को बहाकर ले जाता है।

Oman Beach Accident News: दुबई में रह रहा था परिवार

बता दें कि मूल रूप से सांगली के जात के रहने वाले शशिकांत महामाने पिछले कई सालों से दुबई की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। वह दुबई में अपनी पत्नी सारिका, बेटे श्रेयस, बेटी श्रुति और एक अन्य बेटी के साथ रह रहे थे। जिसके चलते शशिकांत, उनकी पत्नी, बच्चे और दोस्त दुबई के पास ओमान की यात्रा पर गए थे, क्योंकि बकरीद के कारण छुट्टी थी। तभी ये घटना घट गई।

Oman Beach Accident News

संबंधित खबरें…

नीतिश सरकार का संकट : दुबई-बहरीन-ओमान से लौटे प्रवासियों ने फैलाया कोरोना

पुडुचेरी के Rock Beach पर बना प्रतिष्ठित घाट ढहा, ऊंची लहरों के टकराने से हुआ नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here