Omicron क्या है, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय

0
476
Who Covid Alert
Who Covid Alert

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Covid-19 के नये वैरिएंट B.1.1.1.529 को Omicron का नाम दिया है। स्वास्थ्य जानकारों के मुताबिक Corona के अन्य वैरिएंट की तुलना में यह बहुत ज्यादा संक्रामक है यानी यह ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।

हालांकि इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह ज्यादा घातक नहीं है। Omicron के बारे में अध्ययन करने वाले अधिकांश विशेषज्ञों का कहना है ओमिक्रॉन के संक्रमण के बाद अब तक कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखाई दिया है। वहीं कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट विश्व में कोरोना के तीसरी लहर के सबसे बड़ा कारण बनने वाला है।

Omicron Case
ओमिक्रॉन

शोधकर्ताओं के मुताबिक Omicron डेल्टा वैरिएंट से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। Omicron पहचाने जाने से पहले ही 32 बार म्यूटेट हो चुका है। हालांकि WHO के स्वास्थ्य जानकारों का कहना है कि अगर दुनिया ओमिक्रॉन के खिलाफ जरूरी एहतियात बरते जाएं तो जरूरी नहीं कि यह तीसरी लहर का संवाहक बने।

WHO के मुताबिक Omicron संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन घातक नहीं है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की माने तो चूंकि Omicron भी संक्रमण के कारण फैलता है इसलिए इसमें भी वही सतर्कता बतरने की जरूरत है, जिस तरह से कोरोना के पिछले मामले में दुनिया ने आपनाये थे।

WHo के परामर्श के मुताबिक शादी या अन्य समारोहों, उत्सवों और भीड़ वाले आयोजनों पर सभी जरूरी एहतियाती उपायों का पालन किया जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हांथ को अच्छे से बराबर साफ करने और हाथों से अनावश्यक मुंह और नाक को छूने की आदत से दूर रहना चाहिए।

Omicron
WHO

इस मामले में WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि हमें किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं करनी है। Omicron संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक और जरूरत के अनुसार सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक उपाय जारी रखने चाहिए।

इस मामले में WHO की स्पष्ट चेतावनी है कि सुरक्षात्मक उपाय जितने जल्दी लागू किए जाएंगे, देशों को उतने ही कम प्रतिबंध लागू करने होंगे। Covid जितना फैलेगा, वायरस को उतना ही म्यूटेट होने यानी स्वरूप बदलने का अवसर मिलेगा और यह महामारी उतने ही ज्यादा दिनों तक बनी रहेगी।

Omicron के सामान्य लक्षण

कोरोना के Omicron वैरिएंट के कारण बचैनी, उल्टी होना, बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश, थकान, मांसपेशियों में दर्द आदि जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि इसमें स्वाद और गंध बना रहता है, इसलिए इसे पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

Omicron वैरिएंट से बचाव के उपाय

Omicron के संक्रमण की क्षमता कोरोना के अन्य वैरिएंट से ज्यादा है। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहन कर निकलें। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने से Omicron का संक्रमण काफी हद तक कम हो जाता है या नहीं के बराबर होता है।

Omicron Cases in India,APN News Live Update
Omicron

सार्वजनिक स्थान पर किसी से भी मिलें तो उचित दूरी बनाकर रहें। घरों की खिड़कियों को खोलकर घर को हवादार बनाए रखें ताकि वेंटिलेशन के कारण वायरस के संक्रमण को कम किया जा सके। इन एहतियाती उपायों के बावजूद भी अगर संक्रमण का लक्षण दिखाई दे तो फैरन कोरोना टेस्ट कराएं।

इसके अलावा शरीर की immunity बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर अमरूद, संतरा, आंवला, बैरी और नींबू का सेवन करें। इसके अलावा खाने में पालक, लाल शिमला मिर्च, दही, बादाम, हल्दी और पपीते के साथ-साथ मौसमी फलों को शामिल करें।

इसे भी पढ़ें: Omicron के बाद IHU वेरिएंट धमका, France में 12 मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here