Omprakash Rajbhar का BJP पर वार, बोले- 10 मार्च को सुबह 10 बजे गाना बजेगा, ” मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…”

0
665
Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar

Omprakash Rajbhar: गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने वाराणसी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी हो गया है। 10 मार्च को सुबह 10 बजे गाना बजेगा, ” मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है””चल संन्यासी मंदिर में…”।

Omprakash Rajbhar जहूराबाद सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

See the source image

बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अभी तक यूपी में 7 चरण में से 6 चरण के लिए मतदान हो चुका है। सोमवार को यूपी में 7वें और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। खास बात ये है कि इस चरण में Omprakash Rajbhar की किस्मत भी दांव पर है। राजभर जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इससे पहले यूपी में छठे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 53.31% फीसदी वोटिंग हुई। छठे चरण के लिए हुए चुनाव में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिलों की सीटों पर मतदान हुआ।

Election Commission of India, Assembly Election 2022
Election Commission of India

बता दें कि सोमवार को यूपी में 7वें चरण के लिए मतदान होना है। इस चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीटों पर मतदान किया जाएगा।

See the source image

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होना है। इस बार जहूराबाद की राजनीतिक लड़ाई त्रिकोणिय हो गई है। एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को इस पूर्वी उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उनके सामने बसपा की सैय्यदा शादाब और भाजपा के कालीचरण राजभर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इस सीट के मुकाबले को दिलचस्प बनाने वाली बात यह है कि गाजीपुर जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में तीनों उम्मीदवार एक तरह से अनुभवी हैं।

संबंधित खबरें…

Shivpal Yadav ने बताया क्यों यूपी चुनाव में मिलाया भतीजे अखिलेश से हाथ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here